ब्रेकिंग
हंडिया। करणपुरा डेम में मिली अज्ञात युवक की चार दिन पुरानी लाश, पुलिस जांच में जुटी! सिवनी मालवा: सड़क पर आवारा घूम रहे पशुओं की समाजसेवकों ने ली सुध, लगाए रेडियम  Aaj Ka Rashifal | राशिफल दिनांक 27 जुलाई 2024 | जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Khirkiya News: ग्राम पोखरनी में आवारा कुत्तों की तादात बढ़ने से ग्रामीणों में भय का माहौल बाइक सवार ... Bhopal News: श्री प्रभात झा ने आदर्श जीवन जिया, वरिष्ठ नेता, लेखक और विचारक श्री प्रभात झा के निधन प... Harda Big News: हंडिया पुलिस को मिली सफलता गुम नाबालिक बालिका को इंदौर से किया दस्तयाब परीजनों के सु... Harda News: शासकीय कन्या शाला हरदा को नहीं बनाया जावे सी.एम. राईज स्कूल विधायक डॉ. दोगने Harda News: टिमरनी में जन्म मृत्यु पंजीयन के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न Harda News: कृषि कार्य के दौरान मृत्यु होने पर किसान को 4 लाख रू. की मदद स्वीकृत Harda News: स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न

लापरवाह नगर पालिका ,,,,,,, विधायक निधि के चबूतरे को ठेकेदार ने किया घटिया निर्माण

वार्ड वासियों ने ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग

बनाने के बाद ही जगह-जगह से टाइल्स फूट गई,

50000 की लागत से बनाया शंकर जी के चबूतरे में कर दी ठेकेदार ने लीपा पोती

के के यदुवंशी ,
सिवनी मालवा। नगर पालिका प्रशासन के ध्यान नहीं देने से निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा घटिया निर्माण किया जा रहा है 50000 की लागत से दरबारी लाल गली में प्राचीन शिव मंदिर के चबूतरे को ठेकेदार ने घटिया निर्माण कर दिया है ।

वार्ड वासियों ने आरोप लगाया कि चबूतरे में सीमेंट मसाले की कम मात्रा की गई है जिससे बनने के बाद ही टाइल्स उखड़ रही फूट गई है वार्ड वासियों ने बताया कि पहले ही अच्छा चबूतरा था लेकिन नया बनाया तो पहले से भी खराब दिख रहा है नगर पालिका प्रशासन के द्वारा ठेकेदार को ठेका देने के बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी और इंजीनियर को द्वारा काम को नहीं देखा जाता है जिससे शहर में ठेका लेने वाले ठेकेदारों के द्वारा घटिया निर्माण किया जा रहा नगर पालिका अधिकारी को देखने की फुर्सत ही नहीं है की हमने जिस ठेकेदार को ठेका दिया वह किस तरह से कम कर रहा है।

भगवान के चबूतरे में इतना बड़ा भ्रष्टाचारी है तो सड़क नाली सहित अन्य कार्य में ठेकेदार कितना घटिया निर्माण कार्य कर रहे हैं यह सोच का विषय है ठेकेदार के द्वारा काम शुरू और बंद होने तक कभी अधिकारी ने जाकर नहीं देखा ठेकेदार गाइडलाइन के अनुसार कार्य कर रहा है या नहीं देखने की फुर्सत ही नहीं है इसी कारण से ठेकेदार अपनी मनमानी करते हैं ठेकेदार के द्वारा बिल बनाकर नगर पालिका में दिया जाता है और मुख्य नगर पालिका के द्वारा उनका बिल आसानी से निकाल दिया जाता है जिससे यह प्रतीत होता है कि अधिकारियों की मिली भगत से इनकार नहीं किया जा सकता शहर में सिमेट्री की सड़क जो बनी है वह भी कुछ दिन के बाद उखड़ जाती है नाली निर्माण में भी गाइडलाइन के अनुसार नहीं बनाई गई है जिससे नाली का पानी बहने की जगह इकट्ठा हो रहा है जिससे मक्खी और मच्छर की संख्या लगातार बढ़ रही है शहर के नागरिकों ने कई बार अधिकारियों से कहा लेकिन अधिकारियों का ध्यान ही नहीं उन्हें फुर्सत ही नहीं इसीलिए शहर में ठेकेदारों के द्वारा मनमानी और घटिया निर्माण किया जा रहा है।

- Install Android App -

इनका कहना है।
बताया कि यह मेरे वार्ड का ही मामला है अभी चबूतरे का काम अधूरा है मेरे द्वारा शिकायत की गई है लेकिन नगर पालिका इंजीनियर को शिकायत करने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

उपाध्यक्ष प्रतिनिधि
शैलेंद्र गौर नगर पालिका
सिवनी मालवा।

Don`t copy text!