वार्ड में स्ट्रीट लाइट चालू ओर गड्डो में बजरी नही डाली तो गड्डो में बैठकर दूँगा धरना -धर्मेन्द्र चौहान
मकड़ाई समाचार हरदा।
नगर पालिका की लापरवाही से शहर के लोग लंबे समय से परेशान है। ऐसा ही एक वार्ड है। जहाँ के लोग बारिश में नारकीय जीवन जीने को बाध्य है। इस वार्ड की सुध लेने वाले पार्षद कुंभकर्ण की नींद सो रहे है। मोहल्ले के लोग परेशान है। ऐसा भी नही है कि इस वार्ड के लोगो ने कभी शिकायत नही की कई बार आवेदन निवेदन किया लेकिन आश्वाशन के अलावा कुछ नही मिला। यह नगर पालिका का वार्ड क्रमांक 27 है। सदानी कंपाउंड में रोड की स्थिति बहुत खराब है। वार्ड पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने जाकर रोड के हालात देखें ओर नगरपालिका सीएमओ एवं अधिकारियों से मोबाइल फोन पर बात की एवं जल्द से जल्द वंजरी डालने एवं महीनों से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट सुधारने का निवेदन किया । श्री चौहान ने कहा कि अगर 3 से 4 दिन में बजरी नही डालती है एवं लाइट नही लगाया तो मैं वार्ड वासियों के साथ कीचड़ में धरना दूंगा वार्ड वासियों की समस्या मेरी समस्या है इसके लिए मैं सदैव तत्पर हूं.। इस मोके पर वार्ड के साथी गोलू पाटनकर, संदीप ढोके,अक्षय एवं अन्य वार्ड वासी उपस्थित रहे।