ब्रेकिंग
अब मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट में खामियां तलाशेगी कांग्रेस मालवा-निमाड़ में झमाझम बारिश के आसार, 23 जिलों में बरसेंगे बादल दिग्विजय सिंह का बयान : सिंधिया से रिश्ते और कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान बिहार में दो वोटर आईडी विवाद: अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम जुड़ा यमुना खतरे के निशान के करीब सिवनी मालवा: ग्राम शिवपुर में सड़क किनारे गड्ढे में धान रोपाई कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध   हरदा जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर: उर्वरक वितरण सोमवार को प्रात: आठ बजे से होगा। हंडिया : भक्ति, परंपरा और भाईचारे का संगम — हंडिया में भुजरिया पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा तट पर प... पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद

शादी समारोह से सात वर्षीय बालिका को ले गया नौकर, दुष्‍कर्म के बाद गला दबाकर कर दी हत्‍या

बालिका अपने स्वजनों के साथ किसी रिश्तेदार की शादी में मंगलवार की रात आई थी

मकड़ाई समाचार नरसिंहपुर। जिले के स्टेशनगंज थाना क्षेत्र स्थित वीरा लान से मंगलवार की रात अपह्रत 7 वर्षीय बालिका का शव नजदीक ही एक खेत में गन्ने की छोती के ढेर में दबा मिला है। मामले में पुलिस ने मृतका के घर कार्य करने वाले नोकर बद्दू ठाकुर निवासी महाराजपुर थाना जिला सागर को गिरफ्तार किया है। घटना में सामने आया है कि आरोपित ने बालिका के साथ दुष्कर्म करने के बाद गला दबाकर हत्या की थी।

- Install Android App -

पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि बालिका अपने स्वजनों के साथ किसी रिश्तेदार की शादी में मंगलवार की रात आई थी। जिनके साथ उनके घर करीब दो वर्ष से कार्य करने वाला नोकर बद्दू ठाकुर 25 वर्ष भी साथ आया था। रात को सभी लोग शादी के कार्यक्रमों में व्यस्त थे तभी नोकर बद्दू मृतका और उसके छोटे भाई को साथ लेकर लान के गेट तरफ आया और भाई को थोड़ी देर बाद अंदर ले गया और बालिका को लेकर थोड़ी दूर स्थित एक खेत मे ले गया जहां घटना को अंजाम दिया। उसके बाद लौटकर लान में आ गया और मृतका के स्वजनों को बताया कि बालिका नही मिल रही है। उसने थोड़ी देर स्वजनों के साथ तलाश भी कराया और इसी दौरान वह गायब हो गया।

सीसीटीवी फुटेज बालिका को ले जाते दिखा

घटना की सूचना के बाद रात को 4 टीम बनाकर जांच शुरू की गई। लान में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो उसमें आरोपित बालिका को ले जाते दिखा। जिसकी तलाश कर पकड़ा गया और पूछताछ में उसने शव का स्थान बताया। मामले में शव परीक्षण और आगे जांच की कार्रवाई चल रही है।