ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

सरकारी स्कूल में मध्यान्ह भोजन के दौरान दिव्यांग बालिका से शिक्षक ने की मारपीट ;छात्रा हाथ फ्रैक्‍चर

मकड़ाई समाचार भोपाल। बैरसिया के ग्राम गोंडीपुरा में एक दिव्यांग छात्रा शिक्षक द्वारा धक्का दिए जाने से गिर गई जिससे उसका हाथ फ्रेेक्चर हो गया। बालिका की मां ने एसडीएम से मामले की शिकायत की है। बताया जा रहा है कि स्कूल में मध्यान्ह भोजन दिया जा रहा था। इस दौरान सातवी कक्षा की 12 वर्षीय बालिका भी भोजन की लाईन में लगी हुई थी। शिक्षक नासिर ने उसे खाने के लिए बर्तन लाने को कहा उसने सुना नही तो गुस्सा होकर अब्दुल नासिर ने बच्ची को थप्‍पड़ मार दिया और उसे धक्का देकर गिरा दिया।। इससे छात्रा के हाथ में गंभीर चोट लगी।

- Install Android App -

छात्रा को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे डाक्टर ने  एक्स.रे निकाला  उसके हाथ में फ्रैक्चर निकला। छात्रा की मां ने एसडीएम से शिकायत की । इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने जांच के बाद आरोपित शिक्षक अब्दुल नासिर पर मारपीट और एट्रोसिटी एक्ट की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर ली है।इस प्रकार की घटनाएं अजा.वर्ग की बालिका के साथ हो रही है जो कि पूर्णत‘ निंदनीय है।शिक्षक पद की गरिमा के विरुद्ध जाकर इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। वही मामले में बालिका मां ने एसडीएम से भी शिकायत की है।