सहकारी समितियों के कर्मचारियों ने विधायक को दिया ज्ञापन, सरकार के सभी कर्मचारियों के समान वेतन, भत्ते और अन्य दी जाए सुविधाएं
सुनील पटल्या बेड़िया। सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों के प्रतिनधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को विधायक सचिन बिरला ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि हमें सरकार के समस्त कर्मचारियों के समान वेतन, भत्ते और अन्य सुविधाएं दी जाएं। वर्तमान में सहकारिता समिति के कर्मचारी गरीबों को एक रु किलो की दर से राशन वितरण, किसानों को खाद-बीज वितरण, वसूली, उपार्जन और गेहूं-चना क्रय करने जैसे कार्य जवाबदारी से किए जा रहे हैं। विधायक बिरला ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सहकारिता समिति कर्मचारियों की मांग को शासन तक पहुंचाएगे। इस दौरान सहकारिता समिति कर्मचारी यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष बलीराम बिरला, उपाध्यक्ष भुवानीराम बिरला, उपाध्यक्ष रामपालसिंह राजावत, कोषाध्यक्ष देवेंद्र बिर्ला, कोमल पटेल, गुरुसेवक पटेल, भैयालाल बिर्ला, बालाभाई पाटीदार, विकास भायल, दुलीचंद पाटीदार आदि उपस्थित थे।