ब्रेकिंग
कुए के गहरीकरण के दौरान मिट्टी धसकी 3 मजदूर दबे*,तीनो की हुई मौत! 5 पोकलेन 50 सदस्यो का राहतदल बचाव ... सिराली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिराली द्वारा खो - खो प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ सिराली। खनिज के अवैध परिवहन में शामिल ट्रेक्टर व डम्पर जप्त Harda big news: डॉक्टर काटकर की बाबासाहेब आंबेडकर के ऊपर अभद्र टिप्पणी प्रोफेसर से गाली गलौज मामले म... हरदा :-नगर परिषद खिरकिया सी.एम.ओ. द्वारा प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर शासकीय कार्यक्रम को बनाया गया पार्ट... आज भी रामलीलाओं का मंचन हमारी संस्कृति से जोड़े हुए है। फुलड़ी ग्राम में सात दिवसीय रामलीला का भंडारे ... Harda: रामानुज का सुयश ! शतरंज में बाजी मार के  प्रथम स्थान लेकर गोल्ड मेडल हासिल किया ! नकाबपोश बदमाशो ने महिला प्रोफेसर के मकान में की तोड़फोड़ पुलिस ने 6 लोगो को किया गिरफ्तार!  मामला प... MP BIG NEWS: मंदसौर में संतरे के बगीचे मे मिली ड्रग्स की फैक्ट्री!  नशे के काले कारोबार के शिकार हो ... शादी की बात पर कहासुनी पर युवक ने होटल मे प्रेमिका को मारी गोली! भीड़ ने युवक को पकड़ किया पुलिस के हव...

साइबर सखियों को साइबर सुरक्षा का ऑनलाइन प्रशिक्षण 4 मई को होगा

जिले की 1480 बालिकाएं होंगी प्रशिक्षित

मकड़ाई समाचार हरदा। जिले की रेवा सखीयों व अन्य बालिकाओं को साइबर सुरक्षा का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि हरदा जिले में रेवा सखियों को 4 मई प्रातः 11 बजे से साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय साइबर सेल भोपाल से ऑनलाइन दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में जिले रेवा सखियों सहित सशक्त वाहिनी छात्राएं, आंगनवाड़ी कार्यकताएं, उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित बालिकाएं तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत चयनित बालिकाओं सहित लगभग 1480 बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण जिले के तीन प्रशिक्षण केन्द्रों पॉलिटेक्निक महाविद्यालय हरदा, जनपद परिसर टिमरनी व जनपद परिसर खिरकिया में आयोजित होगा।

- Install Android App -

जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि साइबर सुरक्षा हेतु ऑनलाइन प्रशिक्षण 4 मई को सुबह 11 बजे प्रारम्भ होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपपुलिस अधीक्षक सायबर जयेन्द्र सिंह गौतम द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया जाएगा। इसके प्रश्चात 11ः15 बजे से अतिरिक्त महानिरीक्षक सायबर योगेश देशमुख का उद्बोधन होगा। प्रातः 11ः30 बजे उपपुलिस अधीक्षक सायबर श्रीमति नीलम चौधरी द्वारा सोशल मीडिया के उपयोग में ध्यान रखने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा 12ः30 बजे से 1ः30 बजे तक सहायक महानिरीक्षक सायबर वैभव श्रीवास्तव द्वारा ऑनलाइन बैंक, वालेट, एटीएम, यूपीआई आदि के उपयोग में ध्यान रखने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

प्रशिक्षण के लिये प्रभारी अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर श्री गर्ग ने साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण के लिये प्रत्येक केन्द्र पर प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की है। उन्होने प्रशिक्षण स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा के लिये डॉ. राहुल दुबे, सुश्री हिमानी मिश्रा व जनपद पंचायत हरदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत खिरकिया के लिये श्रीमती सरिता मासरे, उदयभान सिंह तथा सीईओ जनपद पंचायत खिरकिया को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा जनपंचायत टिमरनी के लिये श्रीमती अंशु तिवारी, सुश्री पूजा पटेल व सीईओ जनपद पंचायत टिमरनी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।