ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

सिवनी मालवा पुलिस द्वारा 72 घंटे में चना चोरो को पकङा

केके यदुवंशी >

सिवनी मालवा । शहर में हो रही चोरी की घटनाओं सहित आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक अति. पुलिस अधीक्षक जिला नर्मदापुरम के निर्देशन में एसडीओपी सिवनी मालवा के नेतृत्व में थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने टीम गठित की गई उसके बाद चोरों को धर दबोचा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा चना चोरी के अपराधीयो को पकड़ने में सफलता मिली है।

घटनाक्रम 15 अप्रैल को फरियादी नरेन्द्र सोलंकी पिता कमलसिंह सोलंकी निवासी तवा कालोनी ने थाने पर रिपोर्ट रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके सूने घर में चना रखा हुआ था। 11-12 अप्रैल की दरम्यानी रात में कोई अज्ञात चोर 20 कट्टी चने कीमत 54000 रूपये की रिपोर्ट पर थाने पर अपराध क्रं. 195/2023 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान तकनीकी एवं भौतीक साक्ष्यो के आधार पर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर सघन पूछताछ की गई जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया और चोरी गया मशरूका 20 कट्टी चना की पुलिस द्वारा बरामद की गयी एवं चना खरीदने वाले व्यक्ति मोहनलाल को भी मामले में आरोपी बनाया गया है।

 

यह है आरोपीगण

विवेक पिता डोंगर सेन उम्र 25 साल निवासी तवा कालोनी सिवनी मालवा

- Install Android App -

पंकज पिता संजय विंझाडे उम्र 18 साल निवासी व्यास कालोनी सिवनी मालवा

नितेश पिता निर्भय अश्वारे 25 साल निवासी व्यास कालोनी सिवनी मलवा

मोहनलाल पिता प्रेमलाल राठौर निवासी 48 साल निवासी देवल मोहल्ला सिवनी मालवा
एक नाबालिक बालक

रात में सूने रहने वाले घरो की दिन में जानकारी एकत्रित कर रात्री में चोरी करना 10 क्विंटल चना किमती 54000 रूपये।

आरोपियों को पकड़ने में पुलिस टीम मैं इनका रहा सहयोग 

थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला, उप निरीक्षक प्रवीण मालवीय, उप निरीक्षक श्रद्धा राजपूत आरक्षक 973 ललित, आर. 334 अतुल आरक्षक 55 अशोक आर. 54 संदीप आरक्षक 830 राहुल राजपूत का रहा।