मकड़ाई समाचार हरदा। मध्यप्रदेश में नर्मदा घाटी की 26 हजार 716 करोड़ रूपये की लागत से 12 सिंचाई परियोजना पर कार्य शुरू किया जायेगा। इन परियोजनाओं के पूरा होने पर लगभग 5 लाख 90 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। प्रथम चरण में माह अप्रैल 2022 में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की 7, द्वितीय चरण में अगस्त में प्राधिकरण की ही 2 एवं जल संसाधन विभाग की 3 परियोजनाओं सहित कुल 5 के लिये निविदा आमंत्रित की जायेगी। इन सभी परियोजनाओं के क्रियान्वयन से मध्यप्रदेश के हिस्से के 3.50 एमएएफ नर्मदा जल का उपयोग सुनिश्चित होगा।
प्रथम चरण में हंडिया बराज परियोजना जिला हरदा और होशंगाबाद बराज परियोजना जिला नर्मदापुरम, अपर नर्मदा परियोजना जिला डिंडोरी, दूधी परियोजना, होशंगाबाद-छिंदवाड़ा, शक्कर पेंच लिंक परियोजना नरसिंहपुर-छिंदवाड़ा, राघवपुर बहुउद्देशीय परियोजना डिंडोरी, बसानिया बहुउद्देशीय परियोजना मण्डला, के लिये निविदा आमंत्रित की जायेगी। इन परियोजनाओं की कुल लागत 14 हजार 491 करोड़ 88 लाख रूपये है। प्रस्तावित सिंचाई क्षेत्र 2 लाख 58 हजार 216 हेक्टेयर तथा 175 मेगावाट विद्युत उत्पादन भी होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिकारियों को प्रदेश में सिंचाई परियोजनाओं का कार्य समय-सीमा में पूरे करने के निर्देश दिये हैं।