मकड़ाई समाचार हंडिया। इन दिनों शासन द्वारा हर सप्ताह शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की प्रगति रिपोर्ट प्रशासन से मांगी जा रही है।इसी तारतम्य में सोमवार को ग्राम हंडिया में शासकीय भूमि खसरा नम्बर 132/2 कुल रकबा 3.642 हेक्टेयर मद चरनोई में से रकबा 0.048 हेक्टेयर पर अतिक्रमण कर्ता सोमती बाई पत्नी शिवराम गौंड निवासी ग्राम चौकी द्वारा अतिक्रमण किया गया था।इस अतिक्रमण को हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा के आदेशानुसार गठित दल द्वारा दल प्रभारी हंडिया नायब तहसीलदार आशीष मिश्रा के नेतृत्व में अनावेदिका की उपस्थिति में राजस्व अमले ने हंडिया थाना के महिला एवं पुरुष बल के साथ मिलकर अतिक्रमण हटा कर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
ब्रेकिंग