मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने मंगलवार को ग्राम खेड़ा स्थित उपार्जन केन्द्रों व वेयरहाउस कार्पोरेशन के गोदामों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, उपसंचालक कृषि एम.पी.एस. चन्द्रावत व सहायक पंजीयक सहकारिता वासुदेव भदोरिया भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी उपार्जन केन्द्रों पर सी.सी. टीवी कैमरे पर्याप्त संख्या में लगाने के निर्देश दिये। उन्होने गोदामों व उपार्जन केन्द्रों में अग्नि शामक यंत्र चालू हालत में तैयार रखने के लिये भी कहा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देश दिये कि उपार्जन केन्द्रों पर तैनात सभी कर्मचारी फोटो युक्त परिचय पत्र लगाकर कार्य करेंगे। उन्होने उपार्जन केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटों का नापतौल विभाग से परीक्षण करवाने के निर्देश भी दिये। उन्होने निर्देश दिये कि उपार्जन केन्द्रों पर कार्यरत सभी कर्मचारी सुबह 9 बजे ही उपस्थित हो जाएं ताकि किसानों को परेशानी न हो। कलेक्टर श्री गर्ग ने उपार्जन केन्द्र के बाहर टेन्ट लगाकर छाँव की व्यवस्था करने तथा ठण्डे पेयजल की व्यवस्था के निर्देश भी उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होने खरीदे जाने वाले अनाज के एफएक्यू की जानकारी देने वाले पोस्टर लगवाने के लिये भी कहा।
ब्रेकिंग