हरदा ; कलेक्टर श्री गर्ग ने राजस्व समस्या निवारण शिविर में सुनी समस्याएं, डगांवाशंकर, झाड़पा, मगरधा, झुण्डगांव, सुखरास का किया दौरा
हरदा ; कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सोमवार को हरदा तहसील के ग्राम डगांवाशंकर, झाड़पा, मगरधा, झुण्डगांव व सुखरास का दौरा कर वहां आयोजित राजस्व समस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उपस्थित राजस्व अधिकारियों को आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कराने के निर्देश दिये। इस दौरान एसडीएम हरदा श्री महेश बमन्हा भी मौजूद थे।
ग्राम झाड़पा के शिविर में रोहित कुमार ने कलेक्टर श्री गर्ग को बताया कि उसका पंजीयन अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में नहीं हो पाया है, जिस पर उन्होने संबंधित तहसीलदार के माध्यम से शिविर में ही रोहित का पंजीयन कराया। इसके अलावा ग्यारसीबाई पति स्व. अमरदास निवासी झाड़पा ने कलेक्टर श्री गर्ग को बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है, वह अपनी पैतृक कृषि भूमि में बंटवारा चाहती है, जिस पर उन्होने तहसीलदार को अविवादित बंटवारा के इस आवेदन का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिये। ग्राम झाड़पा के ग्रामीणों ने शिविर के दौरान कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर बताया कि झाड़पा से झुण्डगांव मार्ग पर खेत की ओर जाने वाला मार्ग बहुत खराब है, जिससे खेतों में जाने के लिये काफी परेशानी उठाना पड़ती है, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को मार्ग की रिपेयरिंग कराने के निर्देश दिये।
एक अन्य ग्रामीण कमल सिंह उइके ने कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर बताया कि गांव में नदी के चौड़ीकरण और गहरीकरण कराये जाने की आवश्यकता है। वर्षा ऋतु में बाढ़ का पानी गांव के घरों में भर जाता है, नदी के चौड़ीकरण व गहरीकरण होने पर इस समस्या से राहत मिल जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि आदिवासी बस्ती में बना नाला भी क्षतिग्रस्त हो गया है, उसकी रिपेयरिंग भी कराई जाए ताकि घरों में वर्षा का पानी न भरे, कलेक्टर श्री गर्ग ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत को निर्देश दिये कि मौके का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्या को समझें और उसके निराकरण के लिये एस्टीमेट तैयार करें।