मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग द्वारा शुक्रवार को चौपाल में दिए निर्देश के पालन में शनिवार को हंडिया प्रशासन ने थाना हंडिया के पुलिस बल की उपस्थिति में ग्राम अबगांवकलां में खेल मैदान हेतु सुरक्षित शासकीय भूमि कुल रकबा दो एकड़ पर से अतिक्रमण हटाया। इस भूमि पर मांगीलाल पिता जगमल, विश्नोई एवं रामाधार पिता फत्तू बलाही दोनों निवासी अबगांवकलां द्वारा अवैध कब्जा किया गया था। इस भूमि से अतिक्रमण हटाकर भूमि को अधिग्रहित कर बोर्ड लगाकर ग्राम पंचायत सह सचिव संतोष नागले के सुपुर्दगी में सौंपी गई।
ब्रेकिंग