ब्रेकिंग
उत्तरी हवाओं ने बढाई प्रदेश मे ठंड, अचानक हुई तापमान में गिरावट हंडिया: ग्रामीण क्षेत्र की सीमा में तेज रफ्तार वाहनों से खतरा: अखातेआम चौराहे पर नही है स्पीड ब्रेक... बेखौब बदमाश : देवास में नकाबपोश बदमाशो ने की पेट्रोल पंप पर बड़ी लूट,कर्मचारियो को पिस्‍टल अड़ाकर न... दुष्कर्म का प्रयास : महिला ने किया विरोध आरोपी ने गुप्तांग पर चाकू मारा हुआ फरार Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 फरवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Big news MP: कारोबारी का मासूम बेटा शिवाय गुप्ता मुरैना में मिला, बदमाश बच्चे को छोड़कर भागे हरदा: परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए हर संभव प्रयास करें :  कलेक्टर श्री सिंह ने शिक्षा विभाग की समीक... हरदा के किसान के साथ इंदौर की युवती ने पहले की सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर रेप केस में फंसाने की धमकी... Harda: लोहे का धारदार बका लहराते व्यक्ति को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार हरदा विद्युत विभाग की लापरवाही जिंदगी की जंग हार गया मासूम, पिता ने भी चार दिन पहले घायल बेटे के सदम...

हरदा ; गत एक माह में 250 हेण्डपम्प सुधारे गये, 25 नये हेण्डपम्प भी लगाये गये

हरदा ; ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देश पर लगातार प्रयास किये जा रहे है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री पवनसुत गुप्ता ने बताया कि विभाग द्वारा गत एक माह में 250 हैंडपंप सुधारे गये हैं, हेण्डपम्पों में 500 मीटर राइजिंग पाइप बढ़ाकर हैंडपम्पों को चालू करवाया गया। उन्होने बताया कि कुछ नवीन बसाहटों में 25 नलकूप खनन कर नये हैंडपंप लगा कर पेयजल की व्यवस्था पुनः बहाल की गई है। इसके अलावा 30 हैंडपम्पों में सिंगल फेस मोटर डालकर, मोटर पंप के माध्यम से ग्रामीणों को पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। उन्होने बताया कि मई माह में विभाग द्वारा जिले में 15 नल जल योजनाओं को पूर्ण किया गया तथा ग्रामीणों को जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से ‘हर घर जल हर घर नल’ का लाभ दिया गया। अब तक जिले में कुल 120 योजनाएं पूर्ण हो गई है, जिससे सभी ग्रामीणों को पर्याप्त पेयजल प्राप्त हो रहा है।
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों की पेयजल समस्या के निराकरण के लिये विभाग द्वारा मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण हेतु विभागीय अधिकारी तैनात किये गये है। पेयजल संबंधी समस्याओं के लिये ग्रामीणजन कार्यपालन यंत्री श्री पवनसुत गुप्ता को उनके मोबाइल नंबर 9109002853 पर शिकायत दर्ज करा सकते है। इसके अलावा सहायक यंत्री श्री जे.एस. ठाकुर से मोबाइल नंबर 8871110125, उपयंत्री विकासखण्ड हरदा सुश्री ज्योति महोबिया से मोबाइल नंबर 9340444219 एवं श्री केशव भारद्वाज से मोबाइल नंबर 8319190101, उपयंत्री विकासखण्ड खिरकिया श्री उमेश धुर्वे 8770446956 एवं श्री अरविन्द ठाकरे मोबाइल नंबर 9755137575 तथा उपयंत्री विकासखण्ड टिमरनी श्रीमती संगीता धापकरी से उनके मोबाइल नम्बर 8965459031 पर सम्पर्क किया जा सकता है।