ब्रेकिंग
देशभर के 35 लाख किसानों के बैंक खातों में जारी की गई फसल बीमा योजना की राशि प्रधानमंत्री आवास योजना में अब भी हैं कई लोग वंचित सौतेली मां ने करोड़ो की भूमि सिराली के व्यापारियों को बेची ! बेटी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की ! ... MP में पुलिस पर कहर डायल 100 टीम पर डंडे से हमला, हमला करने वालो पर पुलिस ने की कार्यवाही आरोपीयो को... हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता गतिविधियां आयोजित हरदा विधायक दोगने का आरोप : हरदा के नेता कमल पटेल द्वारा पुनः किया गया फर्जी भूमि-पूजन ! जाने क्या ह... हरदा जिले में खाद की काला बाजारी, किसान कांग्रेस नेता मोहन विश्नोई ने किया पर्दाफाश ! देखे पूरा वीडि... जबलपुर बैंक में डकैती, करोड़ों का सोना, कैश लूट ले गए 5 नकाबपोश बदमाश भोपाल में ‘थूक जिहाद’ फिर सुर्खियों में फलों पर पानी छिड़कते दिखा संदिग्ध वीडियो PWD पर खूब गालियां पड़ती हैं, लेकिन कर्मों का हिसाब तो सबको मिलेगा : मुख्यमंत्री यादव

हरद: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने सौंपा ज्ञापन

हरदा : जिला कांग्रेस कमेटी हरदा के नेतृत्व मे पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन के नाम का ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन मे जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में घुसकर नारेबाजी और तोड़फोड़ की। इससे भी ज्यादा दुख की बात यह है कि तोड़फोड़ करने वालों को रोकने में पुलिस प्रशासन ने कोई विशेष कार्यवाही नहीं की। इस घटना क्रम से ऐसा प्रतीत होता हैं कि भारतीय जनता पार्टी एवं उनकी सरकार द्वारा सभी लोकतांत्रिक तरीके छोड़ दिए हैं और जनता के बीच पूरी तरह से पैर उखड़ने एवं विफलता के बाद कांग्रेस पार्टी के ऊपर अलोकतांत्रिक तरीके से सीधा हमला करने का मन बना लिया है। हरदा जिला कांग्रेस कमेटी इस प्रकार की घटना का पुरजोर विरोध करती हैं एवं दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग करती हैं साथ ही मध्यप्रदेश के हरदा सहित अन्य जिले में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। ज्ञापन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे बाजी की जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि जबलपुर की घटना प्रदेश की कानून व्यवस्था लचर साबित होती हैं प्रतीत होती हैं जबलपुर की घटना बेहद निंदनीय हैं कानून को तांख पर रख खुलेआम पुलिस की मौजूदगी मे तोडफोड करना अनुचित हैं इसी घटना के विरोध मे एवं दोषियों पर कार्यवाही की जाना अत्यंत आवश्यक हैं जिससे भविष्य मे सांप्रदायिकता की आड़ मे एसी घटनाओ की पुनरावृत्ति न हो।

- Install Android App -

पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने ने कहा प्रदेश मे ला एंड ऑर्डर जैसी कोई व्यवस्था नजर नहीं आती जबलपुर जिला कांग्रेस कार्यालय मे तोड़फोड़ कर उग्र तरीके से कार्यालय को हानी पहुचाना सही नहीं हैं पुलिस प्रशासन बीजेपी के इशारे पर काम न करते हुए दोषियों पर सख्त कार्यवाही करें।

इस दौरान  गौरीशंकर शर्मा, जयप्रकाश त्रिपाठी, अमर रोचलानी, अहद खान, ब्लॉक अध्यक्षगण गोविंद व्यास, महेश पटेल, शंकर सोलंकी, सुरेन्द्र विश्नोई, राघवेंद्र पारे, मुकेश पाराशर,अजय सिंह राजपूत, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, रमेश सोनकर, अक्षय उपरित, आशुतोष कोठारी, उत्तम तेनगुरिया, संजय जैन, संजीव गौर, अजय पाटील, राजकुमार झुरीया, योगेश चौहान, धर्मेन्द्र शिंदे, संतोष किरावर, सुनील गीते, सतीश कुचबंदिया, मेहर सिंह राजपूत, जुगल किशोर गौर, विक्की अली, भूपेश बाबल सहित बड़ी संख्या मे काँग्रेसजन मौजूद रहे।