हरदा: दोहरे हत्याकांड के आरोपी युनुस के अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
हरदा। बुधवार को हरदा जिला मुख्यालय पर डबल फाटक के पास रन्हाई रोड़ पर लठ्ठ से पीट पीटकर दो लोगों की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। वही चार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। बुधवार को आरोपियों ने शैतान सिंह कोरकू एवं सईद शाह की सुबह पीट पीटकर हत्या कर दी थी। जिसमें शैतान सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। वहीं सईद शाह से मारपीट करने वाले आरोपियों ने ही जिला अस्पताल भिजवाया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
शुक्रवार को पुलिस प्रशासन नगर पालिका एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने हत्या के आरोपी यूनुस के द्वारा सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण पर बुल डोजर चलाकर गिरा दिया।
सूत्रों कि माने तो आरोपी यूनुस ने सड़क किनारे अतिक्रमण कर यहां बनाई गई झोपड़ी से मादक पदार्थों की बिक्री का खुलेआम कारोबार किया जा रहा था।
नपा के प्रभारी आरआई श्रीकांत बंसल ने बताया कि पुलिस से मिले प्रतिवेदन के आधार पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है।