ब्रेकिंग
देशभर के 35 लाख किसानों के बैंक खातों में जारी की गई फसल बीमा योजना की राशि प्रधानमंत्री आवास योजना में अब भी हैं कई लोग वंचित सौतेली मां ने करोड़ो की भूमि सिराली के व्यापारियों को बेची ! बेटी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की ! ... MP में पुलिस पर कहर डायल 100 टीम पर डंडे से हमला, हमला करने वालो पर पुलिस ने की कार्यवाही आरोपीयो को... हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता गतिविधियां आयोजित हरदा विधायक दोगने का आरोप : हरदा के नेता कमल पटेल द्वारा पुनः किया गया फर्जी भूमि-पूजन ! जाने क्या ह... हरदा जिले में खाद की काला बाजारी, किसान कांग्रेस नेता मोहन विश्नोई ने किया पर्दाफाश ! देखे पूरा वीडि... जबलपुर बैंक में डकैती, करोड़ों का सोना, कैश लूट ले गए 5 नकाबपोश बदमाश भोपाल में ‘थूक जिहाद’ फिर सुर्खियों में फलों पर पानी छिड़कते दिखा संदिग्ध वीडियो PWD पर खूब गालियां पड़ती हैं, लेकिन कर्मों का हिसाब तो सबको मिलेगा : मुख्यमंत्री यादव

हरदा : नेपाल – सतीश गुर्जर टीम ने नेपाल में रचा विश्व कीर्तिमान, भारत के 8 कलाकार थे शामिल |

हरदा /भोपाल : नेपाल के जनकपुर धाम में स्थित रंग भूमि मैदान में श्री सीता राम विवाह पंचमी महोत्सव पर यहां 11011 स्क्वायर फीट की जमीन पर श्री सीता राम की अनाज कलाकृति बनाई गई है। यह कलाकृति 121×91 फिट लम्बी व चौड़ी है । इस कलाकृति में ग्यारह तरह के कुल 101 क्विंटल अनाज का प्रयोग किया गया है । जो की वर्ल्ड में अब तक की सबसे विशाल अनाज कलाकृति है।
इस रचना कार्य के लिए मध्यप्रदेश के हरदा जिले से जनकपुर धाम पहुंचे कलाकार सतीश गुर्जर की 11सदस्यो की टीम जिसमे यज्ञिनी गुर्जर , गोविंद पाटिल , रेचल चौधरी , ज्योति रायखेरे, अदिति अग्रवाल, राजनंदिनी पालीवाल,हर्ष कुशवाह ,गुनगुन मिश्र ,मनिका शाह एवं रामानंद शाह द्वारा यह कलाकृति बनाई गई है । विवाह पंचमी में शामिल होने के लिए जनकपुर धाम पधारें आगत श्रद्धालुओं के लिए श्री सीता राम की यह विशाल अनाज कलाकृति आकर्षण का केंद्र है ।

प्रतिमा में उपयोग किया जाने वाला अनाज  –

श्री सीता राम अनाज प्रतिमा के निर्माण में प्रयोग किए गए अनाज में 25 क्विंटल चावल, 6 क्विंटल गेहूं,6 क्विंटल सोयाबीन,18 क्विंटल चना, 18 क्विंटल उरद, 4 क्विंटल चना दाल,4 क्विंटल मसूर दाल , 3 क्विंटल मक्का,4 क्विंटल तुअर दाल, 2 क्विंटल मूंगफली, एवं 12 क्विंटल मूंग शामिल है। प्रतिमा निर्माण में उपयोग हुए 101 क्विंटल अनाजो में 15 फीसदी अनाज मिक्स हुआ , मिक्स अनाज को गौशाला में दान दिया जाएगा । वही सुरक्षित अनाज की अनाथ आश्रम , वृद्धाश्रम एवं बाल आश्रम को भेजा जाएगा।

- Install Android App -

इंस्टाग्राम पर देख जनकपुर आने का मिला मौका कलाकार सतीश गुर्जर की अनाज कलाकृति को इंस्टाग्राम पर देख जनकपुर धाम निवासी गुनगुन मिश्रा ने उन्हें विवाह पंचमी के मौके पर श्री सीताराम अनाज कलाकृति बनाने का न्योता दिया । अब तक भारतीय क्षेत्र में इस तरह की कलाकृति बनाने वाले कलाकार पड़ोसी राष्ट्र से न्योता मिलते ही उत्साहित हो गए और न्योते को स्वीकार कर लिया । और श्री सीता राम अनाज कलाकृति बनाने के लिए अपने आठ सदस्यों की टीम के साथ जनकपुर धाम पहुंचे और वहां तीन नए जनकपुर के कलाकार भी जुड़ गए ।

वर्ल्ड एवं हार्वर्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में अंकित है कलाकार का नाम  –

मध्यप्रदेश के हरदा जिले के अंतर्गत कुकरावद गाव के एक किसान परिवार में जन्मे 28 वर्षीय कलाकार सतीश गुर्जर का नाम 12 विश्व रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है, कलाकार ने अपने घर प्रधानमंत्री के द्वारा लाउकडाउन के दौरान किसानों के लिए गांव गांव में अनाज खरीदी से प्रभावित होकर अपने घर के छत पर 23 अप्रैल 2020 को 800 स्क्वायर फिट में प्रधानमंत्री जी की अनाज प्रतिमा बनाई थी । वही से उनको प्रेरणा मिली