ब्रेकिंग
देशभर के 35 लाख किसानों के बैंक खातों में जारी की गई फसल बीमा योजना की राशि प्रधानमंत्री आवास योजना में अब भी हैं कई लोग वंचित सौतेली मां ने करोड़ो की भूमि सिराली के व्यापारियों को बेची ! बेटी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की ! ... MP में पुलिस पर कहर डायल 100 टीम पर डंडे से हमला, हमला करने वालो पर पुलिस ने की कार्यवाही आरोपीयो को... हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता गतिविधियां आयोजित हरदा विधायक दोगने का आरोप : हरदा के नेता कमल पटेल द्वारा पुनः किया गया फर्जी भूमि-पूजन ! जाने क्या ह... हरदा जिले में खाद की काला बाजारी, किसान कांग्रेस नेता मोहन विश्नोई ने किया पर्दाफाश ! देखे पूरा वीडि... जबलपुर बैंक में डकैती, करोड़ों का सोना, कैश लूट ले गए 5 नकाबपोश बदमाश भोपाल में ‘थूक जिहाद’ फिर सुर्खियों में फलों पर पानी छिड़कते दिखा संदिग्ध वीडियो PWD पर खूब गालियां पड़ती हैं, लेकिन कर्मों का हिसाब तो सबको मिलेगा : मुख्यमंत्री यादव

हरदा: बलाही समाज की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 18 कन्याओं को निशुल्क सिलाई मशीन वितरण की गई,

Harda हरदा के अखिल भारतीय बलाही समाज संगठन के तत्वदान में 21 अप्रैल 2024 को निशुल्क के विवाह सम्मेलन कृषि उपज मंडी हरदा में आयोजित किया गया था जिसमें 21 जोड़ो का पंजीयन हुआ था 18 जोड़े शामिल हुए थे ।

, कार्यक्रम के बाद समाज के बैठक आयोजित किए गए जिसमें ऐतिहासिक फैसला किया गया समाज की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समाज की ओर से उन्हें एक-एक सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी, आज 14 जुलाई 24 हरदा जिला मुख्यालय पर हवेली गार्डन के पास कार्यक्रम आयोजित कर का समाज की 18 बेटियों को एक-एक सिलाई मशीन प्रदान की गई,

- Install Android App -

बलाही समाज आरसी तिरोले संबोधित करते हुए कहा कि समाज को एक नई दिशा की ओर आने वाली पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समाज के द्वारा विशेष पहल की गई है आने वाले दिनों में बेटियां आत्मनिर्भर बनेगी अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकेगी समाज के द्वारा इस पहल का स्वागत किया जाता है,

समाज के कैलाश चंद ओसले ने कहा कि समाज के युवा पीढ़ी के द्वारा नए-नए काम किए जाएं आने वाले दिनों में आगामी दिनों में युवा पीढ़ी को ही समाज का नया भविष्य बना है इसी को लेकर नए विकास का समाज के युवा पीढ़ी के द्वारा किए जाने युवा पीढ़ी के नए काम से समाज का एक नया अध्याय शुरू हो रहा है इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां आत्मनिर्भर बनेगी वह अपना स्वयं का एक रोजगार शुरू कर सकेगी,
कार्यक्रम दिनेश मोहे, प्रेमनारायण माणिक,गिरधारी लाल बामने,रामसिंह हीरे, नन्हेलाल ओसले,शिवराम नरेश माणिक, आदि कार्यकर्त्ताओं हरदा सहित खातेगांव देवास खंडवा सीहोर और होशंगाबाद के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुई है