ब्रेकिंग
खरगोन मे सराफा व्यापारी कार समेत नहर मे गिरा हुई मौत Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे जल जीवन मिशन की सभी पेयजल योजनाएं इस माह के अंत तक पूर्ण करें: कलेक्टर श्री सिंह ने पीएचई के अधिकारि... इंदौर : आपसी मारपीट 4 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज!  केंद्र सरकार ने सोयाबीन नमी 12 % से 15 % तक कर दी! लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक पत्र जारी नहीं किया! ... हरदा: भारतीय किसान संघ तहसील खिरकिया द्वारा आज से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू! हरदा न्यूज: 05 वर्षो से फरार वारंटी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार हरदा: सनफ्लॉवर स्कूल के बाहर स्कूल के छात्रों में विवाद में हुई चाकूबाजी, एक छात्र गंभीर घायल भोपाल... अमलाड़ा में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत वन विभाग के अधिकारी अलर्ट हरदा : विधायक डॉक्टर आर के दोगने ने कांग्रेस कार्यकर्ता को निज निवास बुलाकर उसके पैर धोकर अपने हाथों...

हरदा : मूंग फसल में विधिवत अस्थाई कनेक्शन लेकर ही सिंचाई कार्य करें महाप्रबन्धक विद्युत वितरण कम्पनी ने नागरिकों से की अपील |

हरदा : महाप्रबन्धक मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी हरदा श्री अनूप सक्सेना ने जिले के नागरिकों व ग्रामीणों से अपील की है कि विद्युत चोरी नहीं करें तथा मूंग फसल में विधिवत अस्थाई कनेक्शन लेकर ही सिंचाई कार्य करें। श्री सक्सेना ने बताया कि मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी हरदा वृत्त अंतर्गत वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में सघन चैकिंग कर सिंचाई पम्प के लिये अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत विद्युत चोरी के प्रकरण पंजीबद्ध किये जा रहे है। उन्होने बताया कि अभी भी अनेक ग्रामीण बिना विद्युत कनेक्शन प्राप्त किये सिंचाई पम्प के लिये बिजली का उपयोग कर रहे है। विभाग द्वारा अनेक टीमों के माध्यम से सघन चैकिंग कर इन अवैध कनेक्शनों की धरपकड़ की जा रही है।
महाप्रबन्धक श्री सक्सेना ने बताया कि गत दिवस ग्राम सुल्तानपुर में 2 तथा ग्राम पहटगांव में 1  सिंचाई पम्प चोरी से चलते पाये गये, जिनके विरूद्ध धारा 135 के तहत विद्युत चोरी के प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल 42142 रूपये के बिल जारी किये गये। इसी प्रकार ग्राम गहाल में 6 पम्प कनेक्शनों में स्वीकृत से अधिक भार का उपयोग करते पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर 25272 रूपये के बिल जारी किये गये। श्री सक्सेना ने बताया कि निरीक्षण के दौरान हरदा शहर में भी 2 प्रकरणों में विद्युत चोरी के तहत 19388 रूपये तथा 1 प्रकरण में भार वृद्धि 2188 रूपये पाई गई।