ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

हरदा : मूंग फसल में विधिवत अस्थाई कनेक्शन लेकर ही सिंचाई कार्य करें महाप्रबन्धक विद्युत वितरण कम्पनी ने नागरिकों से की अपील |

हरदा : महाप्रबन्धक मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी हरदा श्री अनूप सक्सेना ने जिले के नागरिकों व ग्रामीणों से अपील की है कि विद्युत चोरी नहीं करें तथा मूंग फसल में विधिवत अस्थाई कनेक्शन लेकर ही सिंचाई कार्य करें। श्री सक्सेना ने बताया कि मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी हरदा वृत्त अंतर्गत वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में सघन चैकिंग कर सिंचाई पम्प के लिये अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत विद्युत चोरी के प्रकरण पंजीबद्ध किये जा रहे है। उन्होने बताया कि अभी भी अनेक ग्रामीण बिना विद्युत कनेक्शन प्राप्त किये सिंचाई पम्प के लिये बिजली का उपयोग कर रहे है। विभाग द्वारा अनेक टीमों के माध्यम से सघन चैकिंग कर इन अवैध कनेक्शनों की धरपकड़ की जा रही है।
महाप्रबन्धक श्री सक्सेना ने बताया कि गत दिवस ग्राम सुल्तानपुर में 2 तथा ग्राम पहटगांव में 1  सिंचाई पम्प चोरी से चलते पाये गये, जिनके विरूद्ध धारा 135 के तहत विद्युत चोरी के प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल 42142 रूपये के बिल जारी किये गये। इसी प्रकार ग्राम गहाल में 6 पम्प कनेक्शनों में स्वीकृत से अधिक भार का उपयोग करते पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर 25272 रूपये के बिल जारी किये गये। श्री सक्सेना ने बताया कि निरीक्षण के दौरान हरदा शहर में भी 2 प्रकरणों में विद्युत चोरी के तहत 19388 रूपये तथा 1 प्रकरण में भार वृद्धि 2188 रूपये पाई गई।