मकड़ाई समाचार हरदा। स्वच्छता को जनांदोलन बनाने के लिये स्वयं सेवी संस्थाओं की बैठक कलेक्टर ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में नगर पालिका सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिले में शहर की स्वयं सेवी संस्थाओं को हरदा शहर की स्वच्छता व सौंदर्य को बढ़ाने हेतु जिम्मेदारी दी गई। उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने अपनी स्वेच्छा से नगर के पार्क, विद्यालय, आंगनबाड़ी, रोड़ आदि सार्वजनिक स्थल गोद लेकर जन भागीदारी से उन्हें संवारने की जिम्मेदारी ली। बैठक में एसडीएम हरदा सुश्री श्रुति अग्रवाल, सीएमओ हरदा ज्ञानेन्द्र यादव के अलावा पहल संस्था, जनअभियान परिषद, भारत विकास परिषद, निरन्तर संस्था व सिनर्जी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
ब्रेकिंग