ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

हरदा : 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर होगी, महापंचायत एवं विशाल रैली बैठक हुई संपन्न |

हरदा : संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती जिला स्तर पर हरदा में मनाने हेतु आज कतिया छात्रावास हरदा में बैठक रखी गई इस बैठक में सभी ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया है कि इस बार बाबा साहब की जयंती वीर तेजाजी चौक पर मनाई जाएगी जहां पर सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा तथा मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर लोक  नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा इस वार जिले की सभी ब्लॉक स्तर में बड़े धूम धाम से जयंती मनाई जाएगी इसके लिए सभी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

- Install Android App -

इसमें हजारों की तादाद में जनसंख्या में लोग सामिल होंगे  और सभी  अतिथियों के भाषण होंगे उसके पश्चात 14 अप्रैल को 3:00  बजे विशाल जन्मोत्सव  पर विशाल रैली   निकाली जाएगी जो कि शहर के मुख्य मार्गो से  तेजाजी चौक से शासकीय  कॉलेज  से प्रताप टॉकीज से चांडक चौराहा से  नारायण टॉकीज चौक होते हुए बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति स्थल पर  दीप प्रज्वलित माल्यार्पण कर समापन होगा तथा इस रैली में झांकी के रूप में बाबा साहेब आंबेडकर की चल झांकी निकाली जाएगी तथा झांकी के पीछे सांस्कृतिक नृत्य तथा रैली के रूप में महिलाएं बच्चे एवं सभी लोग परिवार सहित भाग लेंगे इसको लेकर गांव गांव में भीम आर्मी जयस एसएसटी संगठन के सभी लोग संयुक्त रूप से प्रचार प्रसार करेंगे तथा लोगों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग के रूप में अन्न दान आदि लिया जाएगा और उसी पैसे से जन्मउत्सव मनाया जाएगा ।
इस बैठक में आज सभी सामाजिक पधाधिकारी लोग शामिल हुए उपस्थित शासकीय अधिवक्ता सुखराम बामने   राष्टीय अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ संभाग अध्यक्ष राहुल पवारे भीम आर्मी जिलाध्यक्ष महेंद्र काशिव प्रेमलाल गन्नौरे पंकज गार्गे प्रहलाद राठौर प्रभुदयाल उमरिया तरुण झिंझोरे  सुनील लोहारे रंजीत इंदौरे  दुर्गेश गाठिया आनंद चावरे  संतोष बिल्लौरे संजय निवारे बीपी चौरसिया ज्ञानेश तिलवारी चंदन बिल्लोरे  आदि लोग उपस्थित रहे।