मकड़ाई समाचार हरदा। मंगलवार को होमगार्ड कार्यालय परिसर में 76 वाँ होमगार्ड्स तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया, कलेक्टर ऋषि गर्ग व पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, डी.एफ.ओ अंकित पांडे व अन्य पार्षदगण भी मौजूद थे। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट मयंक कुमार जैन ने माननीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री जी के संदेश का वाचन किया।
कलेक्टर ऋषि गर्ग ने अपने उद्बोधन में स्थापना दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि होमगार्ड की पूरी टीम प्राकृतिक आपदा के समय अपना भरपूर योगदान देती हैं। एस पी श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि होमगार्ड के जवान कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा प्राकृतिक आपदा के समय राहत कार्यो में हमेशा समर्पण भाव से अपना योगदान देते हैं। इस अवसर पर सेवामुक्त जवानों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में रेस्क्यू कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी व जवानों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।