ब्रेकिंग
हरदा: शिक्षा विभाग की लापरवाही सरकारी स्कूल की छत गिरी, बड़ा हादसा टला देखे वीडियो! हरदा: जनसुनवाई पहुंचा प्रेम विवाह करने वाला प्रेमी जोड़ा, सुरक्षा की गुहार लगाई। युवती बोली जीजा दे ... हिमाचल में बादल फटा, 3 की मौत: दिल्ली में भारी बारिश, लबालब पानी से भरीं सड़कें देवघर में भीषण सड़क हादसा, 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत भारत बना एशिया का प्राइवेट जेट हब: हर महीने 2,400 से अधिक उड़ानें 22 अप्रैल से 17 जून तक ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बातचीत नहीं हुई - विदेश मंत्री एस जयशंकर अमरनाथ यात्रा में अब तक 3.77 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं को बाबा बर्फानी के दर्शन किये 1 अगस्त से लागू होंगे यूपीआई के नए नियम पाकिस्तान के साथ बातचीत केवल युद्ध के मैदान में होनी चाहिए - अभिषेक बनर्जी भगवान नागचन्द्रेश्वर की पूजा हुई अब दर्शन प्रारम्भ ! दर्शन हेतु 25 हजार लोगो की लगी कतार, आज रात 11 ...

अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ के नेतृत्व में बेड़िया में सपथ विधि समारोह हुआ संपन्न

सुनील पटल्या बेड़िया। अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ के नेतृत्व में बेड़िया में सपथ विधि समारोह राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार व महेश्वर विधायक विजयलक्ष्मी साधौ की उपस्थिति शनिवार को संपन्न हुआ । इसके पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ता नरेन्द्र पटेल, रामु सेठ, पंकज जटाले, इंदर बिरला, शोभाग पटेल, सोहन शाह, सावन जैन, प्रदीप सेन द्वारा श्री परमार का स्वागत किया गया। ततपश्चात डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही बलाई समाज के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पवाँर भुलगाव व अन्य पदाधिकारीयो को समाज के उत्थान, विकास व सुरक्षा की सपथ दिलाई गई। इस दौरान विधायक सचिन बिरला, जनपद सदस्य दिलीप पटेल, महिला विंग प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती लता मालवीयजी, प्रदेश अध्यक्ष संजय सोलंकी, प्रदेश उपाध्यक्ष सिंटूजी मालवीय, विद्यार्थी प्रदेश अध्यक्ष रघुजी बलाई, निमाड़ प्रभारी लक्ष्मण खेड़े, कन्हैयालाल ।मांशरे, सुनील बरले, किशोर डांडले, यशवंत सावले, चेतराम अंजने आदि समाज जन उपस्थित थे।