मकड़ाई समाचार हरदा। मकड़ाई समाचार रिपोर्टर को टक्कर मारने की कोशिश , बाइक सवार अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। घटना गुरुवार देर रात की है। जब मकड़ाई समाचार कार्यालय से काम करके लौट रिपोर्टर अमजद मंसूरी को फाइल वार्ड ओर उड़ा के बीच अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने साइड से टक्कर मार दी। बाइक सवार इतने तेज गति से थे। जो मोटरसाइकिल से टकराते हुए फरार हो गए। घटना देर रात साढ़े 9 बजे की है। रिपोर्टर को सीधे पैर में चोट आई है। उक्त वाहन MP47 7340 है। अंधेरे के कारण बीच का अंक दिखा नही है। जिसकी शिकायत यातायात पुलिस हरदा को की है। बाइक सवार कौन थे। जिसकी तलाश के लिये मकड़ाई समाचार टीम उड़ा ओर चारखेड़ा में सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। अज्ञात बाइक सवार कौन था। टक्कर मारने के पीछे उसका इरादा क्या था। इसको लेकर मकड़ाई समाचार के सम्पादक मोहन गुर्जर ने कहा कि मकड़ाई समाचार आगे भी जनहित के मामलों को उठाएगा। श्री गुर्जर ने दुश्मनों को चेतावनी दी कि लाख कोशिश कर लो साच को आंच नही आयेगी।मकड़ाई समाचार के दबंग रिपोर्टर अपना काम बखूबी निभाएंगे। सत्य के लिये जनता की आवाज को आगे भी उठाएंगे।
ब्रेकिंग