अनदेखी : HARDA हंडिया न्यूज़ : छात्र छात्राएं व शिक्षक जान जोखिम में डालकर करते है बारिश के दिनों में नाला पार ।
मकड़ाई समाचार : हंडिया। ग्राम पंचायत हंडिया के शासकीय हाई स्कूल में हंडिया सहीत कई ग्रामीण छात्र-छात्राओं को बारिश में जान जोखिम में डालकर पढाई के लिए स्कूल आना पड़ता है। बच्चों को नेशनल हाइवे से स्कूल तक जाने के लिए बीच में नाला पार करना पड़ता है। बारिश के तीन माह यह नाला उफान पर रहता है। पुल नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को जोखिम उठाकर नाला पार कर स्कूल जाना पड़ता है। नाला बारिश में खतरनाक हो जाता है।