मकड़ाई एक्सप्रेस 24छिंदवाड़ा| बिछुआ के थोटामाल में एक झिरिया में एक महिला व उसके दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बच्चों को डूबता देख उनकी मां उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद गई थी। हादसा शनिवार दोपहर का बताया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक थोटामाल में रहने वाली प्रमिला पति शिव पीपले (28) अपने दो बच्चों सात वर्षीय चंचलेश और पांच साल के चिरागके साथ पास ही एक झिरिया में कपड़े धोने गई थी। वहां खेलते-खेलते दोनों मासूम बच्चे झिरिया में डूबने लगे। बच्चों को डूबता देख मां ने भी झिरिया में छलांग लगा दी, लेकिन उसकी यह कोशिश नाकाम रही और वह बच्चों को नहीं बचा पाई और तीनों की पानी में डूबने से मौत हो गई।