सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। सांसद ज्ञानेश्वर पाटील व विधायक सचिन बिरला ने सोमवार को समीपस्थ ग्राम अंबा में 2 करोड़ 39 लाख की लागत वाली नल-जल योजना का भूमिपूजन एवं 33.44 लाख की लागत से सेवा सहकारी संस्था के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर सांसद व विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि प्रत्येक ग्राम में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था हो। इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार ने जल-जीवन मिशन योजना का क्रियान्वयन किया है । केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराज सरकार प्रदेश के प्रत्येक ग्राम में घर-घर तक पेयजल आपूर्ति हेतु संकल्पबद्ध है। वही सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधियों ने ग्राम अंबा में वृक्षारोपण भी किया और ग्रामीणों से विस्तारपूर्वक चर्चा की।
सांसद व विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि ग्राम की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस दौरान पूर्व विधायक हितेंद्रसिंह सोलंकी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनधि दिनेश साद, सरपंच महेंद्र कुँवर पवाँर, जिपसं पंकज बिर्ला, अर्चना सोलंकी, जितेंद्रसिंह चौहान, सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र पंवार, चंद्रपालसिंह सोहनेर, प्रेमलाल सिनगुने, प्रेमलाल बिर्ला, धनसिंग निगवाल, सचिव ज्योति यादव, प्रबंधक देवेंद्र बिर्ला, बीएस सेंगर, रामेश्वर सिंनगुने, रजनीश कानूनगो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।