ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

अशोक गहलोत: घर के न घाट के, कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर, जा सकती है CM की कु्र्सी भी

Rajasthan Political Crisis : राजस्थान का सियासी विवाद गहराता जा रहा है और इसके पीछे अशोक गहलोत को जिम्मेदार माना जा रहा है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी तक यह रिपोर्ट पहुंचा दी गई है कि Ashok Gehlot की शह पर उनके समर्तक विधायकों ने बागी तेवर अपनाएं और पार्टी को कमजोर करने का काम किया।Ashok Gehlot मुख्यमंत्री पद का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं। यही कारण है कि राजस्थान में इतना बड़ा संकट खड़ा हो गया है। इन हालात पर पार्टी आलाकमान का सख्त रुख बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि पार्टी आलाकमान ने Ashok Gehlot को कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर कर दिया है। वहीं, अगले आदेश तक राजस्थान में यथास्थिति बनी रहेगी।

इस बीच, अशोक गहलोत को लेकर कहा जा रहा है कि वे अब पार्टी अध्यक्ष बनते नहीं दिख रहे हैं। वही आलाकमान उनसे राजस्थान का मुख्यमंत्री पद भी छीन सकता है। सोनिया गांधी के हवाले से कहा जा रहा है कि उन्होेंने अशोक गहलोत से ऐसी उम्मीद नहीं थी। अब केंद्रीय नेतृत्व पहले अध्यक्ष पद पर फैसला लेगा, उसके बाद राजस्थान के सीएम पर फैसला होगा।

- Install Android App -

बागियों के खिलाफ आज एक्शन संभव

पार्टी ने अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे को पर्यवेक्षक बनाकर राजस्थान भेजा था। ये विधायक दल की बैठक तो नहीं करवा सके, लेकिन पूरे हालात पर रिपोर्ट बनाकर जयपुर से दिल्ली पहुंच चुके हैं। माना जा रहा है कि आज यह रिपोर्ट सोनिया गांधी के समक्ष रखी जाएगी। इसके बाद पार्टी अशोक गहलोत समर्थक बागी नेताओं पर कार्रवाई भी कर सकती है। सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने के पार्टी के फैसले के खिलाफ गहलोत समर्थक 82 विधायकों ने इस्तीफे दे दिए थे। ये विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे, उलटा अपनी अलग बैठक की। पार्टी के सामने अशोक गहलोत के समर्थन में शर्तें रखी। नहीं माने जाने पर अजय माकन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया।