ब्रेकिंग
हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ... सिवनी मालवा: मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, कलेक्टर के निदेश पर ट्राली जब्त शिक्षकों को दिया ‘भेड़ गिनने’ का आदेश !  शिक्षक संघ ने किया विरोध,सोशल मीडिया पर कविता हो रही वायरल हरदा: सतपुड़ा के जंगलों में गोराखाल का मनमोहक झरना, डेढ़ सो फिट की ऊंचाई से बह रहा पानी, देखे वीडियो... हरदा: युवराज पटेल भोनखेड़ी और रोहित सिरोही भोंनखेड़ी की बैल जोड़ी ने पहला और दूसरा ईनाम जीता हरदा : मकान की जगह पर जबरन कब्जा करने का आरोप, तीन पर FIR दर्ज !  बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अहमदाबाद मे सामूहिक आत्महत्या एक परिवार के 5 लोगो की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौ...

आंखों के फर्जी  शिविर की जांच में हरदा और नर्मदापुरम स्वास्थ्य विभाग फिसड्डी साबित !

ग्राम झाड़बीड़ा में आंखो की जांच करते नेत्र शिविर

मकड़ाई समाचार हरदा/ सिवनी म्मालवा ।  हरदा ज़िले के ग्राम झाड़बीडा  और नर्मदापुरम के बिसोनीकला ग्राम पंचायत में में माया ऑप्टिशियन स्टाफ द्वारा आंखों की जांच करने और उपचार देने के मामले में एक पखवाड़े गुजरने के बाद भी  कोई कार्रवाई नहीं  की गयी है।  इससे झोलाछाप , अप्रशिक्षितों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।  देखना ये है कि हरदा और नर्मदा पुरम का स्वास्थ्य विभाग कब जागता है।

हालांकि हरदा सीएमएचओ 3 दिन में कार्रवाई की बात कर रहे हैं, वहीं नर्मदापुरम सीएमएचओ मोबाइल रिसीव नहीं कर पा रहे हैं।  मालूम हो मकड़ाई एक्सप्रेस के रिपोर्टर ने दोनों जगह की खबरें मय सबूत के प्रसारित की थीं।

ये हैं हरदा के हालात –

सीएमएचओ सिंह ने  माया ऑप्टिकल से पत्र जारी कर पूछा था कि किसकी अनुमति से आपने आंखों की जांच की व उपचार दिया।
मालूम हो, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इस कैम्प से अनभिज्ञता जताते हुए किसी भी प्रकार की  अनुमति से इनकार किया था।

सीएमएचओ एचपी सिंह ने दूरभाष पर  बातचीत में  मकड़ाई एक्सप्रेस को बताया कि  अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।  इसके पहले उन्होनें दीवाली तक जवाब न आने पर आगे कार्रवाई करने को कहा था।

विभागीय सूत्रों की मानें तो आई केयर कैम्प संचालनकर्ता नोटिस जारी होने के अगले दिन सीएमएचओ कार्यालय उपस्थित हुए थे। वे कार्यालय किस लिए आये थे, किससे मिले,  ये तो कार्यालय स्टाफ बेहतर बता सकता है। इधर अपुष्ट सूत्रों की मानें तो माया ऑप्टिकल संचालक द्वारा नोटिस का जवाब दे दिया  गया है। cmho सिंह  जवाब मिलने से इनकार कर रहे हैं।

इधर  मिली जानकारी में कलेक्टर हरदा ने भी इस मामले में सीएमएचओ को कार्रवाई हेतु निर्देश दिए हैं।

- Install Android App -

क्या कहा आज हरदा cmho एच पी सिंह ने –

अभी  प्रशासन की टीम आयुष्मान कार्ड में लगे हुए है। फिर भी हम दो तीन दिन में भगवती हॉस्पिटल की एक शिकायत  और माया ऑप्टिकल  दोनो जगह की शिकायतो पर जांच करेंगे। माया ऑप्टिकल का जबाव अभी नही आया ।

ये हैं  नर्मदापुरम के हालात –

सिवनी के बिसोनीकला ग्राम पंचायत में भी  अप्रशिक्षित लोगो ने आंखों की  जांच की।  आई ड्राप दिए व मशीन से आंखों कक जांच कर चश्मे भी दिए।  मकड़ाई एक्सप्रेस ने नर्मदापुरम cmho  दिनेश देहलबाड़से मोबाइल पर सम्पर्क किया तो उन्होंने मोब रिसीव न किया । बिसोनी कला में भी कार्रवाई नहीं हुई। इस लेटलतीफी के क्या मायने है। इसकी चर्चा जोरों पर है।


क्या कहा था cmho नर्मदापुरम ने –

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश देहलबाड़ CMHO नर्मदापुरम ने  मीडिया से करीब एक पखवाड़ा पूर्व कहा  था

‘आपसे जानकारी मिली है। नेत्र शिविर किसने लगाया ?  परमिशन किससे ली ?  जांच करवाएंगे दोषी पाए जाने पर  कार्यवाही करेंगे।’

 

न डॉक्टर  न ऑप्टिमीट्रिस्ट फिर किसने की जांच –
ग्राम झाड़बीडा में  माया ऑप्टिशियन ने श्री साईं हॉस्पिटल एवं आई केयर सेंटर के सौजन्य से  आई चेकअप कैम्प लगाया था। जिसमे हरदा से न तो कोई डॉक्टर उपस्थित थे न ही ऑप्टिमीट्रिस्ट । माया ऑप्टिशियन के स्टाफ़कर्मियों ने आंखों की मशीन से जांच की व उपचार दिया। इस संबंध की जानकारी न्यूज़ वीडियो  सोशल मीडिया में वायरल हुए थे। तथा खबर में भी वीडियो चले ।

इधर विशेषज्ञों की मानें तो डॉ के अतिरिक्त किसी को भी नेत्र परीक्षण व उपचार की अनुमति नहीं होती।  ऑप्टमीट्रिस्ट  भी डॉ को नम्बर निकाल कर देता है फिर डॉ  ही उचित नम्बर मरीज को पर्चे पर लिख कर  दे सकते हैं।