ब्रेकिंग
हरदा: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म , बेहोशी की हालत में छोड़कर भागा आरोपी युवक, खेत में बने मकान की ... चंदा कोचर दोषी करार: वीडियोकॉन को लोन के बदले 64 करोड़ की रिश्वत का खुलासा गड्डे नहीं जेब भर रहे अधिकारी, कांग्रेस नेताओं ने सड़क के गड्ढों में बैठकर गाएं भजन अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं': ट्रंप सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी भारतीय टीम ओल्ड ट्रेफर्ड में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी संसद भवन में राहुल-अखिलेश ने उठाया वोटर लिस्ट से नाम हटाने का मुद्दा अमेरिका ने भारत को सौंपे खतरनाक अपाचे हेलीकॉप्टर धनखड़ के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति से मिले उपसभापति हरिवंश Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 23 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आप के भाग्य के सितारे

आंगनवाड़ी में बेहतर देखरेख से कमजोर सोनम अब हुई तंदुरूस्त

मकड़ाई समाचार हरदा। एडाप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत कलेक्टर ऋषि गर्ग के साथ जिले के लगभग सभी अधिकारियों ने एक-एक आंगनवाड़ी केन्द्र को सुविधा सम्पन्न बनाने की जिम्मेदारी ले रखी है। इसी क्रम में शासकीय स्वामी विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता बिले एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ. सी.पी. गुप्ता ने मसनगांव के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 को गोद ले रखा है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि इस आंगनवाड़ी में एक बच्ची सोनम, उम्र 2 वर्ष अत्यन्त कमजोर तथा कम वजन की थी। सोनम के पिता रामजीवन योगी व माता को बच्ची की बेहतर देखरेख के संबंध में समय-समय पर समझाईश दी गई। साथ ही सोनम के लिये भुने हुए चने, मुरमुरे व शक्कर से पौष्टिक आहार तैयार कर उपलब्ध कराया गया, जिसे वह बड़े चाव से खाती थी। लगातार पौष्टिक आहार मिलने और पोषण संबंधी मार्गदर्शन की बदौलत अब सोनम बिल्कुल स्वस्थ हो गई है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उमा बामने ने बताया कि पिछले वर्ष सोनम का वजन 5 किलो से भी कम था। बेहतर देखभाल और पोष्टिक आहार की मदद से अब सोनम 8 किलो की हो गई है। सोमवार को प्राचार्य डॉ. संगीता बिले व डॉ. सी.पी. गुप्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ सोनम को लेकर कलेक्टर ऋषि गर्ग से मिले और सोनम के तंदुरूस्त होने के संबंध में उन्हें बताया। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस अवसर पर बालिका सोनम को उपहार स्वरूप खिलौने भेंट किये।