ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

आज पति की निगाह रहेगी भारत-पाक मैच पर और पत्नी की करवा चौथ के चांद पर

मकड़ाई समाचार ग्वालियर। महिलाओं के लिए खास दिन करवा चौथ पर रोहिणी नक्षत्र में महिलाएं रविवार को पूजा करेंगी। यह पर्व पति-पत्नी के प्रेम और विश्वास का दिन है। इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत कर पति की लंबी आयु की कामना करेंगी, लेकिन इस बार रविवार को करवा चौथ होने की वजह से पति घर में रहकर पत्नी से पूजा की तैयारी में और घर के कामों में पूरा सहयोग देने का वादा कर चुके हैं। हालांकि रविवार को भारत पाकिस्तान का क्रिकेट मैच भी है। इसलिए पति की निगाह मैच पर रहेगी और पत्नी की चांद पर।पूरे दिन भूखे-प्यासे रहने के बाद शाम ढलते-ढलते चांद का इंतजार बढ़ जाएगा। चांद अपना पूरा समय लेकर रात 8 बजकर 11 मिनट पर दिखेगा। कठिन निर्जला व्रत के साथ महिलाओं को अपनी सेहत का भी ख्याल रखना होगा। पूरे दिन भूखे-प्यासे रहने की वजह से स्वास्थ्य पर असर न पड़े इसके लिए सुबह उठकर सरगी का सेवन जरूर करें, जिससे महिलाएं पूरे दिन भूख और प्यास को बदार्शत कर सकेंगी।

तारों की छांव में करेंगी सरगी सेवन: रजनी शर्मा ने बताया कि करवा चौथ से पहले सुबह सास बहु को सरगी देती है। जिसमें फैनी, दूध, रबड़ी, फल, जूस, मिठाई आदि शामिल है। सरगी का सेवन बहु जल्दी सुबह उठकर तारों की छांव में करेंगी। जिसके सेवन से भूख व प्यास जैसी समस्या नहीं होगी। सरगी के सेवन के बाद पूजा के दौरान बहु सास को भेंट स्वरूप श्रृंगार या अन्य वस्तु दान करेंगी। साथ ही सरगी का कुछ हिस्सा पूजा के बाद पंडित को भी दान करेंगी।

मैच छोड़ घर के कामों में करेंगे सहयोग: मेरे पति कोई मैच देखना नहीं छोड़ते हैं। उनके लिए हमेशा पहली प्राथमिकता मैच ही होता है। रविवार को भारत-पाकिस्तान का मैच होने वाला है तो वह सबसे पहली प्राथमिकता पर है, लेकिन कल मेरे पति पूरे दिन मेरे साथ ही रहने वाले हैं और पूजा के साथ घर के कामों में सहयोग करने का वादा भी कर चुके हैं।

- Install Android App -

रिचा शिवहरे

लांग ड्राइव पर जाने का प्लान

मेरी शादी के बाद यह पहला करवा चौथ है। मैं व्रत और पूजा करने के लिए काफी उत्साहित हूं। मेरा पति के साथ पूजा करने के बाद लांग ड्राइव पर जाने का प्लान है। मेरे पति ने मैच देखने के साथ पूजा की तैयारी में और घर के कामों में सहयोग करने का वादा किया है।

साक्षी अग्रवाल