मकड़ाई समाचार जबलपुर |एक आदिवासी महिला की जमीन बेचने में छह आरोपितों ने धोखाधड़ी कर दी। पहले महिला की जमीन बिकवाई फिर जमीन के बदले मिले पैसों को हड़प लिया। महिला के विरोध करने पर उसे चैक थमा दिया गया, लेकिन चैक से रकम भुगतान नहीं हुआ। जब महिला को पैसे नहीं मिले, तो उसने मामले की शिकायत पुलिस से की। जांच के बाद बरगी पुलिस ने आरोपियाें के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
बरगी पुलिस ने सोमवार को बताया कि बरगी सालीवाड़ा के ग्राम मुंडा टोला में रहने वाली सिया बाई गौड़ ने वर्ष 2014 में ग्राम डुंगरिया की 0.39 हेक्टेयर और 0.57 हेक्टेयर की दो अलग-अलग भूमि चार लाख 95 हजार रुपये में खरीदी थी। इस जमीन को बेचने का सौदा सिया बाई ने आठ लाख 90 हजार रुपये में वर्ष 2014 में घमापुर निवासी संजय शिवहरे से किया। संजय ने सिया बाई को कहा कि कलेक्टर जबलपुर से अनुमति मिलने के बाद वह जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करा लेगा।