ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों को बख्शा नही जायेगा, चाहे वह कोई भी हो- रीना सिंह ठाकुर

शिवपुर थाना प्रभारी ने पदभार संभालते ही सकरी दो नाबालिग बच्चों को ढूंढ लिया

- Install Android App -

के के यदुवंशी सिवनी मालवा। शिवपुर थाने में पदभार ग्रहण करते ही अपराधियों में असामाजिक तत्वों में डर नजर आ रहा है। नवागत थाना प्रभारी रीना सिंह ठाकुर ने कहा कि शिवपुर क्षेत्र में ग्रामीणों को न्याय दिलाया जाएगा दोनों पक्षों की बात सुनकर समझाइश दी जाएगी। उसके बाद ही मामला दर्ज होगा हर मामले में गंभीरता से जांच होगी। अवैध जुआ सट्टा शराब रेत उत्खनन पर रोक लगाई जाएगी। महिला एवं बालिका संबंधित अपराधों में शीघ्र निर्णय लेगे। नवागत थाना प्रभारी ने थाने की कमान सँभालते ही 4 दिनों में दो नाबालिग बच्चों को भी ढूंढ कर परिजनों के सुपर्द किया। शिवपुर के आसपास खदानें और रेत अवैध उत्खनन को रोका जाएगा। थाना प्रभारी रीना ठाकुर होशंगाबाद कोतवाली सहित थानों में अपनी ईमानदारी की पहचान बनाने के बाद शिवपुर थाना प्रभारी रीना सिंह ठाकुर ने शिवपुर थाने का चार्ज संभाला है। शिवपुर थाना हमेशा चर्चा में रहा है, जहां फरियादी की सुनाई नहीं होती, नए थाना प्रभारी रीना ठाकुर से नागरिकों को अब उम्मीद जागी है। थाना प्रभारी रीना सिंह ठाकुर ने मकड़ाई समाचार सवांददाता केके यदुवंशी से चर्चा में कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता आम जनता को न्याय दिलाना है। जहां दबंगों द्वारा गरीबों पर अत्याचार होगा कार्रवाई की जाएगी क्षेत्र के आसपास जहां भी जुआ, सट्टा, गांजा सहित अवैध कार्य होंगे कार्रवाई की जाएगी। सिवनी मालवा एसडीओपी सौम्या अग्रवाल एवं थाना प्रभारी संजय चौकसे ने कहा कि शिवपुर ग्रामीण इलाका है। जहां पुरुष थाना प्रभारी से महिला अपनी बात बताने से डर लगता था, महिला थाना प्रभारी के आने से महिला खुलकर अपने ऊपर हो रहे हैं अत्याचारों की जानकारी देगी।