आप नेता आनन्द जाट ने पूर्व विधायक दोगने का बनाया कार्टून ! आप नेता का कोई स्टैंड ही नहीं – आरके दोगने – नेता प्रतिपक्ष नपा ने आनन्द जाट को बताया साइको
हरदा । जैसे जैसे चुनाव तिथि नजदीक आ रही है। सोशल मीडिया पर आरोप प्रत्यारोप कटाक्ष पोस्ट की बाढ़ सी आने लगी है । विगत दिनों आप नेता आनन्द जाट ने कांग्रेस के पूर्व विधायक आरके दोगने और पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायन पवार को लेकर एक पोस्ट लिखी साथ ही कार्टून चित्रों पर उनके नाम लिखकर प्रसारित किया।
इस पोस्ट को देखने की बात कहते हुए लक्ष्मीनारायण पवार ने कहा कि लिखने वाले स्वतंत्र हैं मैं क्या बोलूं ।
वहीं आरके दोगने ने आनन्द जाट को बिना स्टैंड का नेता बताया ।
जनचर्चा में आनन्द जाट द्वारा कॄषिमंत्री पटेल के विरुद्ध लगातार बयानबाजी को सस्ती टीआरपी के जरिये अपने आभासी चहेते बढ़ाने और अपने लाभ की राजनीति करने की कवायद बताया गया। मालूम हो, पूर्व में हरदा कलेक्टर एसपी को लेकर भी आनन्द जाट ने टिप्पणी की थी।
सोशल मीडिया पर जारी चर्चाओं में नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने लिखा कि
“आनंद भाई तुम दूसरों पर आरोप लगाते हो तुम्हारी क्या उपलब्धि है । जिसकी अपने जीवन में कोई उपलब्धि नहीं होती है ना वह आरोप लगा सकता है
#Anand Jat
“आनंद भाई तुम एक साइको आदमी हो जिसको हमारी भाषा में पागल बोला जाता है लोग तुम्हारे को अब समझ चुके हैं तुम्हारी दिन-ब-दिन टीआरपी गिरती जा रही है टीआरपी के चक्कर में कितना गिरोगे। “
क्या लिखा था आनन्द जाट ने पोस्ट में –
लक्ष्मीनारायणजी पंवार ने जिस तरह से कड़ी मेहनत करके दोगनेजी को विधायक बनाया। उनकी बजाय मुझे विधायक बनाया होता तो मैं जीवनभर अहसान मानता।
लेकिन दोगनेजी ने अहसान मानने की बजाय झूठा गबन का आरोप लगाया। ताकि पंवार साहब को कांग्रेस से साइड लाइन किया जा सके।
सोचो पंवार साहब को कितना दिल ❤️ दुखा होगा। जिस आदमी के लिए जिंदगी भर की पूरी मेहनत लगा दी(संगठन बनाने में लगी मेहनत), उसने मिथ्या आरोप लगा डाला।
पंवार साहब की तरह कोई मुझे विधायक बनाने में सहयोग करे तो मैं 1,2 करोड़ यूं ही दे दूं। ना कि झूठे आरोप लगाता फिरू 😏
2018 के चुनाव में अपने कंजूस स्वभाव की वजह से दोगनेजी हार गए तो भी उठाकर आरोप लगा दिया पंवार साहब पर कि वो कमल पटेल से मिल गए। 2,3 करोड़ रुपए ले लिए। इसलिए दोगनेजी हार गए 😏
जिस आदमी के यहां 3 करोड़ की हर साल फसल ही पैदा होती है। वो 3 करोड़ में बिक जाए यह विश्वास कर पाना कठिन है।
जबकि उस समय कमल पटेल के खुद के पास ही ज्यादा पैसा नहीं था।
पंवार साहब बहुत महान आदमी हैं जो इस तरह के आरोपों को सह गए। मेरे ऊपर इस तरह बदनामी के दाग कोई लगा दे तो मैं सामने वाले को जिंदा ना छोडूं।
मैं बस इतना कहूंगा कि दोगनेजी को जिसने विधायक बनाया उनके ही नहीं हुए तो हरदा की जनता के क्या होंगे ?
हां दोगनेजी ने एक दो बार जब मुझे साथ की जरूरत पड़ी तब साथ आ गए। लेकिन इसकी वजह से मैं सत्यवादी आदमी सत्य बोलने से रुक तो नहीं सकता।
R.K. Dogne
Laxminarayan Pawar
क्या कहा इन्होंने –
“आम आदमी पार्टी के नेता का कोई स्टेंड नही कभी विरोधियों को कोस रहा तो कभी जो लोग बुरे वक्त में मदद करने आगे उनकी तारीफ करता है। फिर कुछ दिनों बाद उनके बारे में ऐसी सोच । फिर भी में ऐसी पोस्ट पर ध्यान नही देता हु। मेरा काम है। लोगो की जरूरमंद पीड़ित शोषित लोगो की मदद करना,। “
– रामकिशोर दोगने पूर्व विधायक“मैंने पोस्ट देखी है। लेकिन न तो मैंने कोई प्रतिक्रिया दी। और न ही वो हमारी पार्टी का है। और न ही मेरे किसी साथी ने उस पर कोई कमेंट्स किया। लिखने वाला स्वतंत्र है। मैं इस विषय पर क्या बोलूं।”
– लक्ष्मीनारायण पंवार , पूर्व जिला अध्यक्ष , जिला कांग्रेस हरदा