मकड़ाई समाचार हरदा। आबकारी विभाग द्वारा मंगलवार को अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध कार्यवाही की गई। जिला आबकारी अधिकारी रितेश कुमार लाल ने बताया कि कार्यवाही के दौरान वृत हरदा में खेड़ीपुरा, टंकी मोहल्ला व ग्राम बम्हनगॉव तथा वृत खिरकिया के ग्राम डगवाशंकर, सुल्तानपुर, रोलगांव एवं वृत टिमरनी के अन्नू ढाबा में दबिश देकर कुल 15 लीटर हाथ भट्टी शराब, 44 पाव देशी मदिरा प्लेन तथा 75 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कुल 8 प्रकरण पंजीबद्ध किये। जप्त महुआ लाहन का सैंपल लेकर शेष मोके पर नष्ट किया। जप्त किये मुद्देमाल का अनुमानित मूल्य 8883 रूपये है। कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत टिमरनी प्रभारी के. सी. चौहान भी मौजूद थे।
ब्रेकिंग