ब्रेकिंग
किसान कांग्रेस ने मूंग खरीदी वाले वेयर हाउस पहुंचकर किया निरीक्षण। कई जगह मिली अनियमितता, किसान कांग... हंडिया: मत्स्याखेट प्रतिबंध के दौरान भी कर रहे मत्स्याखेट और फेसबुक स्टेटस पर भी डाल रहे, अनजान प्रश... हरदा: महिलाओं को आर्थिक सशक्त करने के लिए ‘एक बगिया मां के नाम’ उपयोजना शुरू हरदा: टिमरनी में यूनुस शाह ने कावड यात्रीयो के विषय में विवादित पोस्ट डाली, बजरंग दल के कार्यकर्ता ... मध्य प्रदेश का मौसम: आज 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट !  नर्मदपुरम सम्भाग में भी भारी बारिश हो स... सिराली के युवक का आरोप बुजुर्ग महिला दो व्यापारीयो के साथ मिलकर मकान और दुकान खाली कराने का दबाव बना... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे टिमरनी: 5 करोड़ की लागत से टिमरनी में बनेगा जनपद पंचायत भवन।  हार्ट अटैक: किशोरी रील बनाकर दोपहर को सोई तो उठी नही जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए!  कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अ...

इंजीनियर डीके जैन के ठिकानों पर लोकायुक्त की कार्रवाई, सैलरी से 112% अधिक संपत्ति मिली

मकड़ाई समाचार इंदौर/धार। लोकायुक्त पुलिस इंदौर की टीम ने शनिवार सुबह धार नगर परिषद में इंजीनियर डीके जैन के धार और इंदौर स्थित घरों पर कार्रवाई की। इंजीनियर डीके के जैन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। धार में दो जगह और इंदौर में एक जगह लोकायुक्त टीम इंजीनियर की संपत्ति के दस्तावेज तलाश रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार डीके जैन के पास धार में 30 बाय 40 का मकान, मांडव में 13 बीघा जमीन, धार में पार्टनरशिप में जमीन सहित कई रजिस्ट्रियां मिली हैं। इंजीनियर सहित उनकी पत्नी और बेटे के 13 बैंक खाते होने की जानकारी भी मिली है। डीएसपी शिव सिंह यादव ने बताया कि तनख्वाह से 112% अधिक संपत्ति बरामद की गई। भ्रष्टाचार करके आय से अधिक संपत्ति अर्जित की गई जिसको लेकर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जांच में 44 तोला सोना और एक किलो चांदी के जेवरात भी बरामद हुए हैं।

- Install Android App -

धार नगरपालिका के असिस्टेंट इंजीनियर देवेंद्र कुमार जैन के घर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने छापा मारा जिसमे 3 डीएसपी के साथ दर्जनभर कर्मचारी मौजूद रहे। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद टीम के द्वारा कार्रवाई की गई। इसमें असिस्टेंट इंजीनियर के शासकीय निवास और अन्य जगह से करीब 15 रजिस्ट्रियां मिली जो इनके और उनके परिजनों के नाम पर दर्ज है। संपत्तियों में कुछ इंदौर तो कुछ धार में मौजूद है। साथी डीएसपी शिव सिंह यादव ने बताया कि इनके इंदौर निवास पर भी छापा मारा गया है। वहां सभी दस्तावेजों की जांच चल रही है। साथ ही टीम को बैंक की 15 पासबुक भी मिली है। जिनका भी मिलान किया जा रहा है। वहीं गोल्ड और म्यूचुअल फंड से संबंधित जानकारी टीम खंगाल रही है।