ब्रेकिंग
राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम

इंजीनियर डीके जैन के ठिकानों पर लोकायुक्त की कार्रवाई, सैलरी से 112% अधिक संपत्ति मिली

मकड़ाई समाचार इंदौर/धार। लोकायुक्त पुलिस इंदौर की टीम ने शनिवार सुबह धार नगर परिषद में इंजीनियर डीके जैन के धार और इंदौर स्थित घरों पर कार्रवाई की। इंजीनियर डीके के जैन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। धार में दो जगह और इंदौर में एक जगह लोकायुक्त टीम इंजीनियर की संपत्ति के दस्तावेज तलाश रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार डीके जैन के पास धार में 30 बाय 40 का मकान, मांडव में 13 बीघा जमीन, धार में पार्टनरशिप में जमीन सहित कई रजिस्ट्रियां मिली हैं। इंजीनियर सहित उनकी पत्नी और बेटे के 13 बैंक खाते होने की जानकारी भी मिली है। डीएसपी शिव सिंह यादव ने बताया कि तनख्वाह से 112% अधिक संपत्ति बरामद की गई। भ्रष्टाचार करके आय से अधिक संपत्ति अर्जित की गई जिसको लेकर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जांच में 44 तोला सोना और एक किलो चांदी के जेवरात भी बरामद हुए हैं।

- Install Android App -

धार नगरपालिका के असिस्टेंट इंजीनियर देवेंद्र कुमार जैन के घर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने छापा मारा जिसमे 3 डीएसपी के साथ दर्जनभर कर्मचारी मौजूद रहे। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद टीम के द्वारा कार्रवाई की गई। इसमें असिस्टेंट इंजीनियर के शासकीय निवास और अन्य जगह से करीब 15 रजिस्ट्रियां मिली जो इनके और उनके परिजनों के नाम पर दर्ज है। संपत्तियों में कुछ इंदौर तो कुछ धार में मौजूद है। साथी डीएसपी शिव सिंह यादव ने बताया कि इनके इंदौर निवास पर भी छापा मारा गया है। वहां सभी दस्तावेजों की जांच चल रही है। साथ ही टीम को बैंक की 15 पासबुक भी मिली है। जिनका भी मिलान किया जा रहा है। वहीं गोल्ड और म्यूचुअल फंड से संबंधित जानकारी टीम खंगाल रही है।