मकड़ाई समाचार इंदौर| द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती को आरोपित बातचीत के बहाने ले गया था। भेरुघाट के घने जंगलों में ले गया और जबरदस्ती संबंध बना लिए। पीड़िता ने हाथ की नस काटी और घर लौटी। टीआइ अलका मेनिया के मुताबिक ऋषिनगर निवासी 20 वर्षीय युवती की शिकायत पर आरोपित आकाश निवासी सिंधी कालोनी के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती ने कथनों में बताया कि आकाश सोमवार को उसे भेरुघाट ले गया और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। आकाश ने युवती को धमकाया। युवती ने हाथ की नस काटी तब उसने घर छोड़ा। युवती ने मां व बहन को पुरी घटना बताई और मंगलवार को थाने आकर आकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। देर रात पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया और केस दर्ज कर लिया। गुरुवार को पीड़िता के कोर्ट के समक्ष भी कथन करवाए जाएंगे।