ब्रेकिंग
हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ... सिवनी मालवा: मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, कलेक्टर के निदेश पर ट्राली जब्त शिक्षकों को दिया ‘भेड़ गिनने’ का आदेश !  शिक्षक संघ ने किया विरोध,सोशल मीडिया पर कविता हो रही वायरल हरदा: सतपुड़ा के जंगलों में गोराखाल का मनमोहक झरना, डेढ़ सो फिट की ऊंचाई से बह रहा पानी, देखे वीडियो... हरदा: युवराज पटेल भोनखेड़ी और रोहित सिरोही भोंनखेड़ी की बैल जोड़ी ने पहला और दूसरा ईनाम जीता हरदा : मकान की जगह पर जबरन कब्जा करने का आरोप, तीन पर FIR दर्ज !  बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अहमदाबाद मे सामूहिक आत्महत्या एक परिवार के 5 लोगो की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौ...

इलाज कराने आई युवती पर डॉक्टर की बिगड़ी नियत, नशीला इंजेक्शन लगाकर लूटी आबरू

आजमगढ़। UP आजमगढ़ जिले के निजामाबाद में एक डॉक्टर ने ऐसी हरकत की की आपको विश्वास नही होगा। इलाज कराने आई युवती का हुश्न देखकर डॉक्टर की नीयत बदल गई। उसने उसे इलाज के नाम पर नशीला इंजेक्शन लगाकर उसकी आबरू लूट ली । और उसके बाद उसका वीडियो बनाकर बायरल करने की धमकी दी। युवती ने घटना अपने परिजनों को बताई । ओर पुलिस को शिकायत की। लड़की को नशे की सुई लगाकर दुष्कर्म करके वीडियो बना कर वायरल करने व जान से मारने की धमकी देने वाला डॉक्टर गिरफ्तार हुआ है।

- Install Android App -

घटना दिनांक 21.09.21 की है। आरोपित डा0 मिर्जा अरबाज बेग पुत्र मिर्जा अरशद बेग निवासी मुस्लिमपट्टी थाना निजामाबाद द्वारा नशे की सुई लगाकर गलत संबंध बनाने व मोबाईल छीनने व वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 180/21 धारा- 376, 392,328,506 भादवि व 67 आईटी एक्ट थाना निजामाबाद में पंजीकृत कराया गया था।।
कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त डा0 मिर्जा अरबाज बेग पुत्र मिर्जा अरशद बेग कही भागने के फिराक में सोफीपुर नहर पुलिया पर खड़ा है।मिली सूचना पर विश्वास कर प्र0नि0 मय हमराहीओ के साथ मौके पर आनन फ़ानन में पहुचे।
संदिग्ध व्यक्ति के पास जैसे ही पुलिस टीम पहुची तो खड़ा व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा।

जिसको तत्काल मौके पर ही घेरा बन्दी कर दबोच लिया गया है। अपना नाम डा0 मिर्जा अरबाज बेग निवासी मुस्लिमपट्टी थाना बताया व जामा तलाशी से एक मोबाईल रियलमी बरामद हुआ है। जहाँ आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस अभियुक्त को चालान कर माननीय न्यायालय के लिए भेज दिया है।