ब्रेकिंग
बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर हरदा लायंस क्लब ने हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण  सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता हरदा: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचायें और 25 हजार रूपये पायें मुंबई ट्रेन ब्लास्ट : सभी 12 दोषियों को बरी करने पर रोक रूस : 50 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश ब्रिटेन की धरती पर मोदी, स्वागत में उमड़े लोग

इश्क में पागलपन की हदें पार कर गई ये लड़की, करवा लिया लिंग परिवर्तन

जब इश्क का जुनून सर चढ़ कर बोलता है तो लोग सारी हदें भूल जाते है

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आप लोगो ने हीर-राँझा, लैला-मजनू जैसे कई प्रेम कहानियां सुनी होंगी, मगर आज जो खबर हम आपको दे रहे हैं उसे पढ़ कर आप भी हैरान हो जायेंगे। दरअसल, उत्तरप्रदेश के प्रयागराज की एक लड़की ने अपने प्यार के खातिर अपना लिंग परिवर्तन करवा लिया। जब इश्क का जुनून सर चढ़ कर बोलता है तो लोग सारी हदें भूल जाते है। प्रयागराज में दो लड़कियों पर प्रेम का ऐसा जुनून चढ़ा की लड़की ने अपना लिंग ही परिवर्तित करवा लिया।

- Install Android App -

हाल ही में अस्पताल के महिला एवं प्रसूति विभाग में हुई सर्जरी में उसके बच्चेदानी तक को हटा दिया गया। डॉ. का कहना हैं की उस महिला की आखरी सर्जरी होनी बाकी है। जिसके बाद वो पूरी तरह से पुरुष बन जायेगी। इस पूरे सर्जरी में उसके सेक्सुअल हिस्से को ही हटा दिया गया। डॉक्टरों की टीम ने लड़की के ऊपरी हिस्से को बदल दिया है।

फाफामऊ की रहने वाली 20 वर्षीय बीए की छात्रा को अपनी ही एक सहेली से प्रेम हो गया। उसने अपने परिवार में प्रेम के बारे में बताया और उसी के साथ शादी करके जीवन बीताने की इच्छा जाहिर की। इस पर परिवार वालों ने युवती को समझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन युवती नहीं मानी। इसके बाद छात्रा स्वरूपरानी नेहरू चिकित्साल में प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ. मोहित जैन के पास पहुंची और उसने अपना जेंडर बदलावाने की इच्छा जाहिर की, और डॉक्टरों से परामर्श के बाद उसने अपने जेंडर चेंज करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

लिंग ही नहीं, हाव भाव में भी परिवर्तन
मिली जानकारी के अनुसार अब उस लड़की का सिर्फ लिंग परिवर्तन ही नहीं होगा बल्कि अब उसके हाव भाव को भी बदला जाएगा। जिसके कारण वो पूरी तरह से एक पुरुष की तरह बर्ताव कर सकेगी। इसके अलावा, दाढ़ी-मूछें भी उगाई जाएंगी। जिसमें टेस्टोस्टेरोन हार्मोन थेरेपी दी जाएगी ताकि उसके अंदर पुरुषत्व जगाया जा सके।