ब्रेकिंग
मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार हरदा: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म , बेहोशी की हालत में छोड़कर भागा आरोपी युवक, खेत में बने मकान की ... चंदा कोचर दोषी करार: वीडियोकॉन को लोन के बदले 64 करोड़ की रिश्वत का खुलासा गड्डे नहीं जेब भर रहे अधिकारी, कांग्रेस नेताओं ने सड़क के गड्ढों में बैठकर गाएं भजन अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं': ट्रंप सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी भारतीय टीम ओल्ड ट्रेफर्ड में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी संसद भवन में राहुल-अखिलेश ने उठाया वोटर लिस्ट से नाम हटाने का मुद्दा अमेरिका ने भारत को सौंपे खतरनाक अपाचे हेलीकॉप्टर

उजड़ गए 3 परिवार, बच्चों के शव देख कांपी रूह, अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़

Kanpur Ghatampur Accident : कानपुर के घाटमपुर हादसे ने सभी को दहला कर रख दिया है। पानी से भरी खंती से जब ट्रॉलियों को हटाया गया तो गड्ढे में सिर्फ लाशें ही दिखाई दे रही थी। खांटी में फंसे लोगों को बचाने की गुहार लगाते हुए परिजन लगातार बिलख रहे थे। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पानी से भरी खंती में प्रवेश किया, तो पांव में लाशें लगी तो वे सिहर गए। ग्रामीण बिलखते हुए कांपते हाथों से एक-एक कर शवों को खांटी से बाहर निकाल रहे थे, इनमें से कई तो बच्चे भी शामिल थे। चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। कानपुर के घाटमपुर के कोरथा गांव में मातम पसरा हुआ है और अंतिम संस्कार के लिए शव ले जाने से पहले काफी भीड़ जुट गई है। हादसे में मारे गए लोगों के अंतिम संस्कार के लिए महाराजपुर के ड्योढ़ी घाट पर व्यवस्था की गई है। घाटमपुर में हादसे में मृत 13 नाबालिगों के शवों का अंतिम संस्कार भी ड्योढ़ी घाट पर गंगा किनारे जमीन में किया जाएगा।

ट्राली पलटने से 26 लोगों की मौत

- Install Android App -

गौरतलब है कि शनिवार को कानपुर के पास साद-भितरगांव मार्ग पर ट्राली पलट जाने से 26 लोगों की मौत हो गई। तीन परिवार के लोग मुंडन कराकर खुशी खुशी घर लौट रहे थे तभी ये भयावह हादसा हो गया था। पानी से भरी खाई से ट्राली को निकाला तो सिर्फ लाशें पड़ी थीं। हादसे में अधिकांश बच्चों की मौत हुई है। कुछ छोटे बच्चे तो पानी में खो गए थे, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद पानी से निकाला गया। बच्चों के शव निकाल रहे लोगों की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे।

छाती दबा दबा कर पानी निकालने की कोशिश

खंती से जब लोगों को एक-एक कर निकाला जा रहा था तो किसी तरह जान बचाने की कोशिश भी की जा रही थी। कुछ लोग डूबे हुए लोगों को मुंह से सांस लेने की कोशिश कर रहा था तो कोई छाती दबा कर पानी निकालने का प्रयास कर रहा था।

हादसे में 3 परिवार पूरी तरह तबाह

इस दर्दनाक हादसे में गांव के 3 परिवार तो पूरी तरह से तबाह हो गए। कोरथा गांव निवासी कल्लू की पत्नी विनीता अपने दो बच्चों शिवम और सानवी के साथ कार्यक्रम में शामिल होने गई थी, वहीं लीलावती बेटी मनीषा और बेटे छोटू के साथ गई थी। वहीं जयदेवी अपने बेटे रवि के साथ मुंडन समारोह में गई थीं। हादसे में इन सभी लोगों की मौत हो गई है। उनके परिवार में केवल विनीता, लीलावती और जयदेवी के पति ही बचे हैं। किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि पूरा परिवार बर्बाद हो गया।