आसिफ पेंटर कौन है…. और लोकायुक्त मामले में आरोपी क्यों था
आसिफ पेंटर को पुलिस ने क्यों जलाया होगा
वायरल वीडियो में जलता हुआ युवक खुद बता रहा है कि उसे पुलिस ने जला दिया है। उसकी मृत्यु के बाद उज्जैन में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी घटना के 1 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पब्लिक ने उसकी आग बुझाई और उसे अस्पताल पहुंचाया। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले एसपी सचिन शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे उसके बाद पुलिस के दूसरे अधिकारी आए। लोगों का कहना है कि आसिफ पेंटर पुलिस के कई अधिकारियों के लिए रिश्वत वसूली का काम करता था। सटोरियों और दूसरे कई प्रकार के नियमित अपराधियों से हर सप्ताह और हर महीने वसूली की जाती है।