उत्तर प्रदेश : प्री-प्राइमरी से आठ तक की कक्षा के छात्र छात्राओं की 6 दिसंबर तक छुट्टी, शिक्षा विभाग ने ने आदेश किए जारी
उत्तर प्रदेश : प्रदेश में अत्यधिक ठंड की दृष्टिगत प्री-प्राइमरी से आठ तक अध्यनरत बच्चों हेतु विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया की लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में शीत लहर चल रही है। व अत्यधिक ठंड पड़ रही है जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देशन के क्रम में आपको आदेशित किया जाता है कि आप अपने विद्यालय में प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक अध्यनरत समस्त बच्चों का अवकाश दिनांक 06-01-2024 तक सुनिश्चित करें। उक्त आदेश का पालन नहीं करने पर स्कूल संचालकों पर कार्यवाही की जाएगी।