ब्रेकिंग
कर्नल सोफिया मामले में मंत्री विजय शाह पर मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज! हाई कोर्ट के आदेश का पालन कर ... नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज

एक परिवार के 6 लोगो को गोली मारने वाले हत्यारे को ले जा रही पुलिस की जीप पलटी

 मकड़ाई समाचार जयपुर| भरतपुर  कुम्हेर थाना इलाके में स्थित सिकरौरा गांव में बीते साल नवम्बर के महीने में खून की होली खेली गई। एक ही परिवार के 6 लोगों को गोली मार दी गई। उनमें से तीन भाईयों की जान चली गई और परिवार के बाकि लोग गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराए गए। इस मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को कुछ दिन में पकडा और अब मुख्य आरोपी को पकडने की सूचना है । मुख्य आरोपी तीन महीने से फरार चल रहा था और पुलिस उसे तलाश रही थी।

जीप बेकाबू होकर पलट गई
मुख्य आरोपी लाखन उर्फ चंद्रमोहन को अब अरेस्ट कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि रात के समय जब उसे कुम्हेर थाने लाया जा रहा था तो इस दौरान उसने जीप से कूदने की कोशिश की और इसी कारण जीप बेकाबू होकर पलट गई। जीप पलटने के कारण उसके हाथ और पैरों में गंभीर चोटे आई है। इस कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अस्पताल को छावनी बना दिया गया है। पुलिस अफसरों ने बताया कि इस पूरे मामले में कुछ पुलिसवाले भी मामूली चोटिल हुए हैं। लेकिन जीप पलटने के दौरान चंद्रमोहन को चोटें आई है। उसे अभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब उससे पूछताछ की जाएगी।

- Install Android App -

परिवार को गोलियां से भून दिया
, 26 नवम्बर को पानी की तरह खून बहा था कुम्हेर में, जो भी दिखा गोलियां दागते रहे
दरअसल कुम्हेर के सिकरौरा गांव में रहने वाले लाखन सिंह उर्फ चंद्रमोहन का अपने पड़ोसी गजेन्द्र सिंह और उसके बेटे टोनी से झगड़ा हो गया था। पहले दोनो परिवार पक्के दोस्त थे लेकिन उसके बाद 24 नवम्बर को टोनी और लाखन सिंह के बीच शराब पीने के दौरान विवाद और झगड़ा हो गया। उसके बाद मामला पंचायत पहुंचा तो पंचायत ने दोनो पक्षों को डांट लगा दी और सुलह करा दी। लेकिन लाखन सिंह ने बदला लेने की तैयारी कर ली थी। उसने टोनी और उसके परिवार को दो दिन बाद ही यानि 26 नवम्बर को गोलियां से भून दिया। इस फायरिंग में गजेन्द्र सिंह, समंदर सिंह और ईश्वर सिंह की मौत हो गई। तीनों सगे भाई थे। उनके परिवार के कई लोग गई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे। इस मामले में अब मुख्य आरोपी को पकडा गया है।