ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

एक बार रक्तदान करके देखिये बड़ा अच्छा लगता है – हरिओम गुर्जर

मकड़ाई समाचार हरदा। ग्राम धौलपुर कलां के धीरज पिता हरिओम गुर्जर ने बताया कि भारत में 14 जून को रक्तदान दिवस के रूप में बनाया जाता है। 14 जून रक्तदान दिवस के दिन रक्तदान करके कई नए युवा पीढ़ी को मेसेज दिया है की रक्तदान महादान है। यह किसी की जिंदगी बचा सकता है। रक्तदान 3 महीने में एक बार जरूर करना चाहिए। रक्तदान लड़का या लड़की दोनो कर सकते है। रक्तदान करने के बाद हमारे शरीर में कुछ हानि न होते हुए एक नई ऊर्जा का निर्माण होता है। और अपने आप में बहुत गर्व महसूस करते है। एक मां की उम्र उसके बच्चे को नही बचा सकती पर आपका किया हुआ रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता है। कई लोग रक्तदान करने से डरते है में कहना चाहूंगा कि हमारा मानव तन किसी काम का नही है। इसे किसी अच्छे कार्य में लगाए आपके चेहरे पर एक अलग सी खुशी झलकेगी न पैसा लगता है ना खर्चा लगता है। एक बार रक्तदान करके तो देखिए बड़ा अच्छा लगता है। बहुतों ने दिया बहुतों को जीवनदान क्या आपने किया है कभी रक्तदान।