ब्रेकिंग
हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह... जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’ सीधी में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया!  काम कराने के बदले 25 हजार लेते लोकायुक्त ने रंग... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित

एक लोटा जल सब समस्याओ का हल,मां लक्ष्मी प्रसन्नता के साथ ही धन धान्य की होती हैं ,बढ़ोत्तरी

 एक लोटा जल घर में छिड़काव करें

घर में क्लेश बढ़ रहा हो,काम में बाधा,नौकरी में संकट और धनहानि होने पर एक तांबे के लोटे में स्वच्छ जल लेकर पूरे घर में छिड़काव करना चाहिए। ये उपाय करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न् होती हैं। धन-धान्य की भी वृद्धि होती है। ऐसा करने से घर की नकारात्मकता दूर होती है और घर में खुशियां आती हैं। घर के सदस्य भी स्वस्थ रहते हैं। घर में यदि पैसा नहीं आ रहा। धन की कमी और संपत्ति का नाश हो रहा है, तब समझ लेना चाहिए कि उस घर में दरिद्रता प्रवेश कर गई है। साफ-सफाई से लेकर दैनिक दिनचर्या और पूजा पाठ में ध्यान देने की जरूरत है। घर की साफ-सफाई के साथ पानी से किया गया। एक छोटा सा उपाय आपके जीवन में सुख समृद्धि ला सकता है। इसमें से पानी का एक उपाय है मुख्य द्वार पर पानी छिड़कने का। तांबे के लोटे से पानी का छिड़काव करने से दरिद्रता दूर होती है। वास्तु के लिहाज से भी इसके कई लाभ हैं। तांबे को पवित्र माना जाता है और वैज्ञानिक रूप से भी इसका काफी महत्व है। डाक्टर और वैद्य भी रात भर तांबे के बर्तन में पानी रखकर सुबह इसका पानी पीने की सलाह देते हैं। यह स्वास्थ्य के लिहाज से भी उत्तम माना जाता है। मुख्य द्वार पर पानी का छिड़काव करने से घर के बाहर मौजूद कीटाणु भी नष्ट हो जाते हैं। इससे घर के आसपास का वातावरण साफ होता है। सुबह उठकर मां लक्ष्मी की विशेष पूजन भी करना चाहिए। गरीबों को दान करना चाहिए। ऐसा करने से जल्द ही घर में सकारात्मक बदलाव दिखाई देने लगेगा।महिलाएं घर के मुख्य द्वार,पूजा घर,रसोई में स्वच्छता रखें।प्रातःकाल तांबे के लोटे के जल का छिड़कांव करें स्नान कर तुलसी और सूर्य नारायण को जल अर्पण करे। एक लोटा जल सब समस्याओ का हल करता हैं। आपके जल अर्पण करने से आपके पितर,कुलदेवता ,क्षेत्रपाल देवता और इष्ट प्रसन्न होते हैं तो आपकी बाधा परेशानी सब दूर होगी।

प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले का यह फार्मूला उनके श्रोताओ में बहुत ही प्रचलित हैं। वे अपनी शिवपुराण कथाओं में हमेशा दोहराते हैं कि भगवान शिवलिंग पर एक लोटा जल अर्पण करने से जीवन की अनेक बाधाएं दूर होने लगती हैं। संभवतः इससे आसान और कोई उपाय हो ही नही सकता है।वहीं एक लोटा जल घर में छिड़काव करें तो घर की नकारात्मकता भी दूर होने लगती हैं। कई समस्याएं धीेरे धीरे सुलझने लगती है।

- Install Android App -

 

नए साल के पहले दिन करें ये उपाय –  साल का पहला दिन 1 जनवरी को सुबह मंदिर जाएं पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करें| 1 लोटा जल चढ़ाते समय इस मंत्रों का जाप करें ऊँ महादेवाय नम:
एक लोटा पानी का ये महा उपाय खुल जायेगे धन के सारे रास्ते|अगर आप साल के पहले दिन किसी जरूरतमंद या गरीब व्यक्ति को सवा पांच किलो गेहूं देंगे तो आपका दिन शुभ होगा|बैल और गाय माता को घास या रोटी खिलाएं|आप अपने घर के लॉकर में 12 साबुत बादाम को लाल या पीले कपड़े में बांध कर रख लें. ऐसा करने से धन में कबी कमी नहीं होती. इस दिन न किसी को उधार दें और न किसी से लें|

 

 

 

इसे देखें