ब्रेकिंग
हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ... सिवनी मालवा: मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, कलेक्टर के निदेश पर ट्राली जब्त शिक्षकों को दिया ‘भेड़ गिनने’ का आदेश !  शिक्षक संघ ने किया विरोध,सोशल मीडिया पर कविता हो रही वायरल हरदा: सतपुड़ा के जंगलों में गोराखाल का मनमोहक झरना, डेढ़ सो फिट की ऊंचाई से बह रहा पानी, देखे वीडियो... हरदा: युवराज पटेल भोनखेड़ी और रोहित सिरोही भोंनखेड़ी की बैल जोड़ी ने पहला और दूसरा ईनाम जीता हरदा : मकान की जगह पर जबरन कब्जा करने का आरोप, तीन पर FIR दर्ज !  बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अहमदाबाद मे सामूहिक आत्महत्या एक परिवार के 5 लोगो की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौ...

एक व्यक्ति एक पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लें-श्री राजेश शर्मा

एलआईसी परिवार 7500 पौधौ का पॉलिसी धारकों के नाम करेगा रोपण

खंडवा। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा प्रबंधक श्री राजेश शर्मा जी के नेतृत्व, सेटेलाइट छनेरा शाखा प्रबंधक योगेंद्र दलाल जी एवं सेटेलाइट पंधाना शाखा भूपेश मेहरा जी की उपस्थिति में शाखा कार्यालय परिसर एवं शहर के अन्य स्थानों पर एलआईसी अभिकर्ता, विकास अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में वृहद वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ किया गया।

- Install Android App -

यह जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक श्री शर्मा ने बताया कि निरंतर वृक्षों की कटाई, अवैध खनन और वाहनों से होने वाले प्रदुषण से पर्यावरण का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। हमें चाहिए कि हम पर्यावरण की रक्षा हेतु कदम उठाये और एक व्यक्ति एक पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लें और अपने आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित पर्यावरण का निर्माण करें। इसी उद्देश को लेकर एलआईसी व्दारा प्रत्येक पॉलिसी धारक के नाम से पौधौ का रोपण का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश पर्यावरण संतुलन एवं नगर के विभिन्न क्षेत्रों को हरा भरा बनाया जाने के लिए कदम उठाया गया है। इस अभियान की शुरुआत अधिक मास ग्यारस पर की गई है।

इस अभियान के तहत 31 अगस्त तक गत वर्ष के पॉलिसी धारकों के नाम से 7500 पौधों का रोपण नगर में अभिकर्ता, विकास अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा। शनिवार के दिन लगभग 1001 पौधों का रोपण शाखा कार्यालय एवं हरसूद रोड पर किया गया। इस दौरान शाखा प्रबंधक राजेश शर्मा, भूपेश मेहरा, योगेंद्र दलाल, विकास अधिकारी राजेश वर्मा, राजू मूंदीराज, चिंटू अजमानी, प्रेमसिंह राठौर, पंकज जैन, अभिकर्ता निर्मल मंगवानी, जयपाल सिंह चौहान, मुकेश गांवशिंदे, अमित सोनी, देवराम पटेल, धर्मेंद्र महोदय, सुनिल डाले, मन्नू हीरे, हर्षवर्धन पाल, हरेंद्र खंडेल, दशरथ राठौर, अजय सिटोके, मनीष नीलकंठ, राकेश, धीरज नेगी आदि उपस्थित थे।