एक ही परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड : माता-पिता ने बेटी के साथ ट्रेन से कटकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
एक ही परिवार के तीन लोगों की आत्महत्या के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली गई
मकड़ाई समाचार टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के खरगापुर थाने के ग्राम मातौल निवासी लक्ष्मण नामदेव ने अपने परिवार सहित आत्महत्या कर ली। घटना खरगापुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित डर्वी नाले के पास की बताई जा रही है। एक ही परिवार के तीन लोगों की आत्महत्या के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
शुक्रवार की सुबह से खरगापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेक पर पड़े तीन शव की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही खरगापुर थाना प्रभारी नीतेश जैन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थोड़ी ही देर बाद अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शवों का परीक्षण कराया।
मृतक के पास से मिले उसके आधार कार्ड के अनुसार उसकी शिनाख्त लक्ष्मण रैकवार निवासी मातौल के रुप में की गई है। वहीं दो शव उसकी पत्नी रजनी और बेटी के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि परिवार में अब अकेला बेटा बचा हुआ है।