ब्रेकिंग
हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान!  मप्र में मंगलवार को 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट सड़क पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला भिजवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अधिकारियों ... शिवपुर पुलिस द्वारा अवैध गांजा बिक्री करने वाले हरदा के आरोपी को पकड़ा, 4 किलो गांजा सहित बाइक जब्त बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर

एमपी में पेट्रोल-डीजल का संकट : तेल कंपनियों ने सप्लाई घटाई, कमलनाथ बोले- जनता को संकटों में डालना सरकार की आदत

मकड़ाई समाचार भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल को लेकर किल्लत होने लगी है। सरकार और एससोसिशन के बीच आम आदमी को परेशानी होने लगेगी। शहर के लगभग 10 से ज्यादा पेट्रोल पंप पर किल्लत की स्थिति है। मप्र पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में पूरे शहर के पंपों में पेट्रोल खत्म हो सकता है।

एसोसिएशन की मानें तो तेल कंपनियों ने 40 प्रतिशत डीजल सप्लाई घटा दी है। सरकारी तेल कंपनिया तेल की आपूर्ति नहीं कर रही है इसलिए दिक्कत हो रही है। इस मामले को लेकर एससोसिशन ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। आज और भी पंपों पर पेट्रोल डीजल खत्म हो सकता है।

- Install Android App -

इधर इस मामले को लेकर कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने टि्वटर पर लिखा है कि प्रदेश की आम जनता को रोज नए संकटों में डालना भाजपा सरकार की आदत बन चुकी है। अब पेट्रोल पंपों पर तेल की आपूर्ति का संकट खड़ा कर दिया गया है। राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में पंप ड्राय होने लगे हैं। जनता पेट्रोल-डीजल की किल्लत से जूझ रही है। आगे हालात और भी भयावह होने का भय है।

खरीफ की बोनी और उसकी तैयारी में किसान भाइयों की डीजल मांग लगातार बढ़ रही है और आपूर्ति अभी से बाधित होने लगी है। पूर्व से ही खाद, बीज और बिजली संकट की तीन तरफा मार झेल रहे किसान भाई अब डीजल की कमी की चौथी मार भी झेलने को मजबूर हैं। यदि हालात यही रहे तो प्रदेश की आम जनता के समक्ष सार्वजनिक परिवहन और आपूर्ति का भयावह संकट खड़ा हो जाएगा। हमेशा की तरह संकट के आ जाने के बाद शिवराज सरकार नाटक नौटंकी करेगी। मैं प्रदेश की शिवराज सरकार से मांग करता हूं कि समय रहते तत्काल पेट्रोल डीजल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कराएं।