ब्रेकिंग
नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज...

कपड़े की दो दुकान के टूटे ताले, हजारों का माल ले उड़े शातिर चोर

रेडीमेड कपड़े की नई दुकान खोली थी

- Install Android App -

केके यदुवंशी मकड़ाई समाचार सिवनी मालवा। बीती रात अज्ञात चोरों ने सोनिया गांधी कांप्लेक्स नगरपालिका के सामने से कपड़े की दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने हाथ साफ किया। सोनिया गांधी कांप्लेक्स स्थित कपड़े की दुकान के संचालक दिनेश राठौर और अमन बाथब की दुकान से अज्ञात चोर रेडीमेड कपड़े चुरा कर ले गए। दुकान संचालक ने बताया कि रात को दुकान में ताले लगाकर गए थे। सुबह ताले टूटे मिले सुबह कांप्लेक्स के दुकान दुकानदार खुल रही थे। तभी अचानक दुकान में ताले ना लगे देख कर यहां के नागरिकों को कुछ शक हुआ और उन्होंने दुकान संचालक को मोबाइल कर जानकारी दी कि तुमने दुकान में ताले नहीं लगाए थे। क्या दुकान संचालक बोले कि लगाए थे बात सुनकर दुकान संचालक आए दुकान खोल कर देखें तो कपड़े इधर-उधर बिखरे पड़े थे। जिससे यह मालूम पड़ा कि दुकान में चोरी तो हुई है। वहीं अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर ताले भी ले गए नागरिकों ने थाना प्रभारी जितेंद्र यादव को चोरी की जानकारी दी थाना प्रभारी ने थाने का स्टाफ पहुंचा कर दुकान में हुई चोरी की जानकारी ली गई। उप निरीक्षक प्रवीण मालवीय के द्वारा आसपास के कैमरे खंगाले जा रहे हैं। थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने कहा कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। अज्ञात चोर को जल्दी ही पकड़ा जाएगा।