मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बुधवार को चारूवा पहुँचकर शिवरात्रि मेले की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया, एसडीएम खिरकिया महेश बमन्हा, तहसीलदार राजेंद्र पंवार सहित विभिन्न अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर गर्ग ने उपस्थित अधिकारियों को शिवरात्रि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था, साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था सभी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए, ताकि मेले में शिवरात्रि के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। इसके अलावा कलेक्टर ऋषि गर्ग एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया ने रहटगांव ग्राम पंचायत भवन में तैयार किये गये किताब घर का निरीक्षण किया।
ब्रेकिंग