ब्रेकिंग
हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ... सिवनी मालवा: मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, कलेक्टर के निदेश पर ट्राली जब्त शिक्षकों को दिया ‘भेड़ गिनने’ का आदेश !  शिक्षक संघ ने किया विरोध,सोशल मीडिया पर कविता हो रही वायरल हरदा: सतपुड़ा के जंगलों में गोराखाल का मनमोहक झरना, डेढ़ सो फिट की ऊंचाई से बह रहा पानी, देखे वीडियो... हरदा: युवराज पटेल भोनखेड़ी और रोहित सिरोही भोंनखेड़ी की बैल जोड़ी ने पहला और दूसरा ईनाम जीता हरदा : मकान की जगह पर जबरन कब्जा करने का आरोप, तीन पर FIR दर्ज !  बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अहमदाबाद मे सामूहिक आत्महत्या एक परिवार के 5 लोगो की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौ...

कलेक्टर ने दिए चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के साथ 3 करोड 61लाख वसूली के आदेश दिए

मकड़ाई समाचार होशंगाबाद। चिटफंड कंपनियों की लगातार शिकायत मिलने पर कलेक्टर धनंजय सिंह ने कार्यवाही करते हुए उनके संचालको पर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के साथ वसूली के आदेश दिए। जिसमें जिले के इटारसी में संचालित चार चिटफंड कंपनी की विभिन्न जिलो स्थित संपत्तियां कुर्क करने के आदेश भी दिए है।न्यायलय कलेक्टर द्वारा मप्र निक्षेपको के हितो का संरक्षण अधिनियम 2000 के तहत चिटफंड कंपनियो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 3 करोड 61लाख14 हजार 921रुपये की राशिमय ब्याज 12 फिसदी वसूली की जायेगी।जिले के इटारसी शहर में संचालित चिटफंड कंपनी मालवांचल लिमिटेड नई दिल्ली की विभिन्न जिलो प्रदेशो में स्थित संपत्तियां कुर्की करने तथा कंपनी डायरेक्टर अमित कुमार रत्नाकरएनंदन रत्नाकरएदिलीप सेन के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए। इसी तरह इटारसी मे ही संचालित यूएसके इंडिया लिमिटेड इंदौर के डायरेक्टर विश्वरामसिंह तोमर और उमेश नरवरिया संजय वर्माएपप्पू पटेल कंपनी एमजे  लैब डेवलेपर्स लिमिटेड ग्वालियर तथा इनके संचालक संतोष लाल राठौर,कंचन रजावत,निर्मला राठौर,मथुरा राठौर,गोपाल गुप्ता, दिलीप जैन तथा अन्य कंपनी सांइ दीप फयूचर स्टेट डेवलेपर इंडिया लिमिटेड झारखंड सीएमडी भूपेंद्र कमार साहू ,दिलीप कुमार ,विपुल कुमार आदि के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।