कलेक्टर ने दिए चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के साथ 3 करोड 61लाख वसूली के आदेश दिए
मकड़ाई समाचार होशंगाबाद। चिटफंड कंपनियों की लगातार शिकायत मिलने पर कलेक्टर धनंजय सिंह ने कार्यवाही करते हुए उनके संचालको पर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के साथ वसूली के आदेश दिए। जिसमें जिले के इटारसी में संचालित चार चिटफंड कंपनी की विभिन्न जिलो स्थित संपत्तियां कुर्क करने के आदेश भी दिए है।न्यायलय कलेक्टर द्वारा मप्र निक्षेपको के हितो का संरक्षण अधिनियम 2000 के तहत चिटफंड कंपनियो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 3 करोड 61लाख14 हजार 921रुपये की राशिमय ब्याज 12 फिसदी वसूली की जायेगी।जिले के इटारसी शहर में संचालित चिटफंड कंपनी मालवांचल लिमिटेड नई दिल्ली की विभिन्न जिलो प्रदेशो में स्थित संपत्तियां कुर्की करने तथा कंपनी डायरेक्टर अमित कुमार रत्नाकरएनंदन रत्नाकरएदिलीप सेन के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए। इसी तरह इटारसी मे ही संचालित यूएसके इंडिया लिमिटेड इंदौर के डायरेक्टर विश्वरामसिंह तोमर और उमेश नरवरिया संजय वर्माएपप्पू पटेल कंपनी एमजे लैब डेवलेपर्स लिमिटेड ग्वालियर तथा इनके संचालक संतोष लाल राठौर,कंचन रजावत,निर्मला राठौर,मथुरा राठौर,गोपाल गुप्ता, दिलीप जैन तथा अन्य कंपनी सांइ दीप फयूचर स्टेट डेवलेपर इंडिया लिमिटेड झारखंड सीएमडी भूपेंद्र कमार साहू ,दिलीप कुमार ,विपुल कुमार आदि के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।